ज़ी पंजाबी के प्रमुख अभिनेता कीरत, सरगुन, युवराज और देवांश चैनल की शानदार यात्रा के 4 साल पूरे होने पर आशीर्वाद लेने के लिए गुरुद्वारा नाडा साहिब में एकत्र हुए। त्योहार के मौके पर पूरी स्टार कास्ट ने उत्साहपूर्वक मीडिया से बातचीत करते हुए लोहड़ी की बधाई दी।
ज़ी पंजाबी के “दिलां दे रिश्ते” की मुख्य अभिनेत्री हसनप्रीत (कीरत) ने अपनी ख़ुशी साँझा करते हुए कहा, “पंजाबी लोग ख़ुशी की खबर का जश्न मनाने के लिए एक साथ गुरुद्वारा साहिब जाते हैं, और मैं भी अपने परिवार के साथ गुरुद्वारा साहिब जाती हूँ। आज भी मैं ज़ी पंजाबी ने चार साल पूरे कर लिए हैं और यह सभी के लिए खुशी की बात है और मैं आभारी हूँ कि ज़ी पंजाबी ने मुझे इतना शानदार मौका दिया है।”
इस मौके पर पंजाबी कलाकार मनजीत एस. मक्कड़ (देवांश), अमायरा जयर्थ (सरगुन) और अंकुश कुकरेजा (युवराज) भी मौजूद रहे।इन शानदार कलाकारों को एक ही स्क्रीन पर देखने के लिए 7 से 9:30 वजे ज़ी पंजाबी चैनल को अभी ट्यून इन करे।