75 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर आयुक्त अमित आसेरी ने सेंटर पॉइंट व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों के अनुरोध पर सेंटर पॉइंट अटल चौक पर पहुंचकर तिरंगा फहराया। सेंटर पॉइंट पर नगर आयुक्त ने व्यापारियों से सकारात्मक सोच के साथ अलीगढ़ के विकास में बढ़ चलकर हिस्सा लेने और भविष्य में सेंटर ऑफ हार्ट कहे जाने वाले अटल चौक को कनॉट प्लेस की भांति विकास के पथ पर अग्रसर करने में नगर निगम का सहयोग करने की अपील की।
इस अवसर पर सेंटर पॉइंट व्यापार मंडल के प्रतिनिधि दीपक गर्ग विवेक बकई सुशील मित्तल वरिष्ठ भाजपा नेता मानव महाजन, रश्मि पंकज, देशदीपक अहसान रब मौजूद रहे।