16 फरवरी को चित्रकूट में होगा समारोह
अतर्रा (बांदा)। बेसिक शिक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं के सम्मान हेतु स्थापित श्रीमती रामबाई दीक्षित स्मृति शिक्षा सम्मान के वर्ष 2023 हेतु चयनित शिक्षक-शिक्षिका का नाम घोषित कर दिया गया है। तीन सदस्यीय चयन समिति ने डॉ. रचना सिंह (उन्नाव) तथा विनीत कुमार मिश्रा (कानपुर देहात) का चयन किया है। चित्रकूट में 16 फरवरी को आयोजित शैक्षिक संगोष्ठी एवं शिक्षक सम्मान समारोह में दोनों शिक्षक-शिक्षिका को श्रीमती रामबाई दीक्षित स्मृति शिक्षा सम्मान – 2023 भेंट किया जायेगा। सम्मान अंतर्गत 1100 रुपए, प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न, मैडल, लेखनी एवं अंगवस्त्र भेंट किया जायेगा।
उक्त जानकारी देते हुए सम्मान संस्थापक वरिष्ठ साहित्यकार प्रमोद दीक्षित मलय ने बताया कि उन्होंने 2022 में अपनी माता जी की स्मृति में शिक्षकों एवं लेखकों के सम्मान हेतु श्रीमती रामबाई दीक्षित स्मृति शिक्षा एवं लेखक सम्मान की स्थापना की थी। वर्ष 2022 में प्रथम लेखक सम्मान दिनेश कर्नाटक (नैनीताल) एवं आलोक मिश्रा (दिल्ली) को तथा शिक्षा सम्मान आसिया फारूकी (फतेहपुर) एवं रामकिशोर पांडेय (बांदा) को भेंट किया गया था। उसी श्रंखला में वर्ष 2023 के लिए लेखक सम्मान हेतु कमलेश कमल (दिल्ली) की कृति भाषा संशय-शोधन चुनी गई है तथा शिक्षा सम्मान हेतु डॉ. रचना सिंह (उन्नाव) एवं विनीत कुमार मिश्रा (कानपुर देहात) का चयन किया गया है।
तीनों चयनित लेखक एवं शिक्षकों को 16 से 18 फरवरी को चित्रकूट में आयोजित शैक्षिक संगोष्ठी एवं शिक्षक सम्मान समारोह में उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं के मध्य सम्मानित किया जायेगा। सम्मान अंतर्गत प्रत्येक सम्मानित व्यक्तित्व को 1100 रुपए, प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न, मैडल, लेखनी एवं अंगवस्त्र भेंट किया जायेगा। इस अवसर पर मंच पर पद्मश्री उमाशंकर पांडेय, समाजसेवी गोपाल भाई, शिक्षाविद् बाबूलाल दीक्षित, प्रदीप जायसवाल (शोध प्रवक्ता – राज्य हिंदी संस्थान, वाराणसी), डॉ. मनोज वार्ष्णेय (प्रवक्ता – डायट आगरा), राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका आसिया फारूकी (फतेहपुर) एवं ईश्वरी सिन्हा (छत्तीसगढ़) उपस्थित रहेंगे। समारोह में गिजुभाई बधेका सम्मान-2023 से सम्मानित होने वाले 70 शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहेंगे।