संगम नगरी से गंगा निर्मलीकरण का आवाह्न

” प्रयागराज में नमामि गंगे विभाग काशी क्षेत्र की बैठक में जन भागीदारी की अपील “

गंगा-यमुना-सरस्वती के संगम प्रयागराज से गंगा निर्मलीकरण का नारा फिर से बुलंद हुआ। शनिवार को नमामि गंगे विभाग काशी क्षेत्र की बैठक में 16 जिलों से आए पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओं ने  गंगा निर्मलीकरण की बात दोहराई। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला के संयोजन में आहूत बैठक में भारतीय जनता पार्टी विभागों एवं प्रकोष्ठों के प्रभारी ओमप्रकाश श्रीवास्तव व नमामि गंगे विभाग के प्रदेश संयोजक श्री कृष्ण दीक्षित ने सभी से जन भागीदारी का आवाह्न किया। बैठक में राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार ‘गांव चलो घर-घर चलो अभियान’ के तहत भारत सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया। काशी क्षेत्र के सभी जिलों में गंगा किनारे की स्वच्छता के लिए जिम्मेदारी दी गई। बैठक में लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत संगठन द्वारा दी गई जिम्मेदारियां को बढ़ चढ़कर निभाने की संस्तुति की गई। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि गंगा हमारी आस्था और अर्थव्यवस्था है।

नमामि गंगे परियोजना के कार्यों से गंगा निर्मल हो रही हैं। समाज का प्रत्येक वर्ग भारत सरकार द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों से लाभान्वित हो रहा है। अतिथियों का स्वागत और धन्यवाद ज्ञापन काशी क्षेत्र के सहसंयोजक राजेश शर्मा एवं काशी क्षेत्र के सहसंयोजक उज्जवल वर्मा ने  दिया। बैठक में काशी क्षेत्र के सभी 16 जिलों के पदाधिकारी उपस्थित रहे जिनमें प्रमुख रूप से प्रयाग महानगर से सुरेश चंद्रा, प्रमोद मौर्या प्रयाग यमुना पार से अमरेश तिवारी, चंदौली से सुजीत कुमार सिंह, भदोही से मातास्वरूप शुक्ला, प्रतापगढ़ से विमल पांडेय, सुल्तानपुर से विश्वजीत मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

Loading

Translate »