नगर निगम सीमा अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के तहत उत्तर प्रदेश सरकार से मिली धनराशि से नगर निगम द्वारा गांधी पार्क चौराहे और समर्पण कंपलेक्स निकट कोयल वाली गली में ₹ 28 लाख 60 हजार की लागत से दो सार्वजनिक शौचालय बनवाये गए है।
शनिवार को महापौर प्रशांत सिंघल पार्षद अंशु अग्रवाल पूर्व पार्षद मनीष वूल, मुख्य अभियंता सुरेश चंद की मौजूदगी में पहले रेलवे रोड स्थित समर्पण कंपलेक्स निकट कोयल वाली गली में सार्वजनिक शौचालय उसके बाद गांधी पार्क चौराहे पर बने सार्वजनिक शौचालय का शुभारंभ किया गया।
अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत दोनों शौचालय बनवाये गए है गांधी पार्क के पास बने सार्वजनिक शौचालय में 15 सीट जिसमे 2 महिला 10 पुरुष, 1 ट्रांसजेंडर, 2 दिव्यांगजन 3 यूरिनल है जिसकी लागत ₹ 15 लाख 66 हज़ार है समर्पण परिसर में शौचालय में 11 सीट जिसमे 2 महिला 7 पुरुष 1 ट्रांसजेंडर, 2 दिव्यांगजन 3 यूरिनल व एक दुकान है जिसकी लागत ₹ 12 लाख 94 हजार है । जिसका निर्माण एवं संचालन विकास मिशन समिति द्वारा किया गया है।
महापौर प्रशान्त सिंघल ने बताया रेलवे रोड और गांधी पार्क बस स्टैंड, गांधी पार्क आने जाने वाले राहगीरों महिला पुरुष के साथ-साथ दिव्यांगजन और ट्रांसजेंडर के शौच की जरूरत को ध्यान में रखते हुए यह दो शौचालय बनवाये गए है। इन दोनों शौचालय में पुरुष/ महिला के साथ-साथ दिव्यांग जन व ट्रांसजेंडर्स के लिए शौच व यूरिनल की समुचित व्यवस्था की गई।
महापौर ने कहा अलीगढ़ में चौमुखी विकास के लिए नगर निगम पूर्ण रूप से प्रयासरत है पब्लिक एरिया और कमर्शियल एरिया में ज्यादा से ज्यादा सार्वजनिक शौचालय, पिंक टॉयलेट बनाने का जल्द रोड मैप तैयार किया जाएगा।
इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव मुख्य अभियंता सुरेश चंद अधिशासी अभियंता अशोक भाटी सहायक अभियंता योगराज सिंह मीडिया सहायक अहसान रब डॉ तरुण शर्मा सतीश आदि मौजूद थे।