नगर निगम ड्राइवर संघ के अध्यक्ष पद पर शेखर जीवन और महामंत्री पद पर उदय सिंह रहुए विजय

रविवार को नगर निगम ड्राइवर संघ के अध्यक्ष और महामंत्री पद पद निर्वाचन संपन्न हुआ. ड्राइवर संघ के चुनाव में अध्यक्ष  पद पर शेखर जीवन और मोनीश कुमार में करारी टक्कर हुई जिसमें शेखर को 157 व मोनीश को 138 को  वोट मिले व 5 वोट कैंसिल हुए। महामंत्री पद पर निवर्तमान महामंत्री उदय सिंह, रंजीत सिंह और कमल तीन उम्मीदवार थे। जिसमें उदय सिंह और रंजीत के बीच काटे की टक्कर में उदय को 151 रंजीत को 130 कमल को 12 वोट मिले और 7 वोट कैंसिल हुए।

नगर निगम के मीडिया सहायक अहसान रब ने बताया कि नगर निगम ड्राइवर संघ का निर्वाचन हर दो साल बाद होता है आज निर्वाचन में कुल 314 वोटर(ड्राइवर) थे व 300 वोट पड़े सुबह 9 बजे से 3 बजे तक मतदान हुआ और उसके बाद मतगणना हुई जिसमें अध्यक्ष पद पर शेखर जीवन और महामंत्री पद पर उदय सिंह विजयी हुए।

निर्वाचन प्रकिया को कराने के समय अधिशासी अभियंता अजय राम वर्कशॉप सहायक अंकित सिंह मीडिया सहायक एहसन रब तरसव्वुर हुसैन धर्मवीर सिंह रवि आदि मौजूद थे।

Loading

Translate »