ओड़िशा: सांसद खेल महाकुंभ बालासोर, ओड़िशा जिसका वर्चुअल उद्घाटन 20 फरवरी 2024 को खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के द्वारा हुई जिसकी अध्यक्षता बालासोर के लोकप्रिय जननेता और सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने किया। दस दिन तक चलने वाले सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन सोशियो इकोनॉमिक रिसरच इंस्टिट्यूट द्वारा किया जा रहा है। इस खेल महाकुंभ में ज़िला बालासोर के 11 ब्लॉक से 25000 हजार से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिस्पर्धा में अपना नामकन किया। जिसमे 3000 लड़कियाँ का नामंकन भी शामिल है।
दस दिवसीय इस खेल महाकुम्भ के समस्त खेलों का फाइनल मैच 29 फ़रवरी 2024 को जिला परमिट खेल मैदान बालासोर मे खेला जाएगा ।।