ओड़िशा: सांसद खेल महाकुंभ बालासोर, ओड़िशा जिसका वर्चुअल उद्घाटन 20 फरवरी 2024 को खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के द्वारा हुई जिसकी अध्यक्षता बालासोर के लोकप्रिय जननेता और सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने किया। दस दिन तक चलने वाले सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन सोशियो इकोनॉमिक रिसरच इंस्टिट्यूट द्वारा किया जा रहा है। इस खेल महाकुंभ में ज़िला बालासोर के 11 ब्लॉक से 25000 हजार से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिस्पर्धा में अपना नामकन किया। जिसमे 3000 लड़कियाँ का नामंकन भी शामिल है।








दस दिवसीय इस खेल महाकुम्भ के समस्त खेलों का फाइनल मैच 29 फ़रवरी 2024 को जिला परमिट खेल मैदान बालासोर मे खेला जाएगा ।।

आपका सहयोग ही हमारी शक्ति है!
AVK News Services, एक स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार प्लेटफॉर्म है, जो आपको सरकार, समाज, स्वास्थ्य, तकनीक और जनहित से जुड़ी अहम खबरें सही समय पर, सटीक और भरोसेमंद रूप में पहुँचाता है।
हमारा लक्ष्य है – जनता तक सच्ची जानकारी पहुँचाना, बिना किसी दबाव या प्रभाव के। लेकिन इस मिशन को जारी रखने के लिए हमें आपके सहयोग की आवश्यकता है।
यदि आपको हमारे द्वारा दी जाने वाली खबरें उपयोगी और जनहितकारी लगती हैं, तो कृपया हमें आर्थिक सहयोग देकर हमारे कार्य को मजबूती दें।
आपका छोटा सा योगदान भी बड़ी बदलाव की नींव बन सकता है।