जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में अटल चौक पर लगी विशाल प्रतिमा-स्मार्ट रोड पर लगा स्मार्ट ओपन जिम व फॉउंटेन- महापौर ने दी बहुप्रतीक्षित एलमपुर बारात घर की सौग़ात

अलीगढ़ : अलीगढ़ के हार्ट ऑफ सिटी कहे जाने वाले सेंटर पॉइंट(अटल चौक) पर पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न स्व.अटल बिहारी वाजपेयी जी की 9 फिट हाइट की प्रतिमा का अनावरण हुआ तो वही सेवाभवन के सामने अलीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा निर्मित ₹ 46 लाख की लागत से स्मार्ट ओपेन जिम व फॉउंटेन व एलमपुर स्थित नगर निगम द्वारा कालातीत अतिक्रमण मुक्त करायी गयी भूमि पर नवनिर्मित बारात घर का भी शुभारंभ सम्पन्न हुआ।

सांसद सतीश गौतम, महापौर प्रशान्त सिंघल विधायक कोल अनिल पाराशर एमएलसी मानवेन्द्र प्रताप सिंह नगर आयुक्त अमित आसेरी मुख्य सचेतक पार्षद पुष्पेंद्र सिंह राकेश ठाकुर योगेश सिंघल रवि गौतम सहित नगर निगम अनेको पार्षदों व सेंटर पॉइंट मंडल के पदाधिकारियों व पार्टी पदाधिकारी की मौजूदगी में भव्य कार्यक्रम हुआ।

मुख्य अभियंता सुरेश चंद  ने बताया कि ₹ 4 करोड़ 10 लाख  से एलमपुर बारात घर  21 लाख से ओपन जिम 25 लाख से फॉउंटेन, व 20 लाख की धनराशि से प्रतिमा को लगाया गया है। नगर आयुक्त अमित आसेरी ने  बताया कि अलीगढ़ में पहला स्मार्ट ओपन जिम जनसहभागिता व जनप्रतिनिधियों के सहयोग के बल पर सम्भव हो सका है इस जिम में क्यूआर कोड व ट्रेनेर की मदद से शहरवासी अपने शरीर द्वारा किए गए व्यायाम का पूरा डिटेल पास सकेंगे कितनी कैलोरी बर्न कितना व्यायाम किया यह स्मार्ट ओपन जिम एप के जरिए काम करेगा । महापौर प्रशांत सिंघल ने कहा अलीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा निश्चित रूप से अलीगढ़  के लिए एक नई सौगात है।

Loading

Translate »