पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने पाटलिपुत्र मे करोड़ों रूपये की विभिन्न परियोजनाओ का किया शिलान्यास!

रुकनपुरा (पाटलिपुत्र लोकसभा): आज लोकसभा पाटलिपुत्र के सांसद रामकृपाल यादव ने (अपने लोकसभा स्थित रुकनपुरा मे सोशियो इकोनामिक रिसर्च इंस्टिट्यूट संस्था (सेरी) के माध्यम से गेल इंड़िया लिमिटेड, ओएनजीसी ओर इंडियन आयल के सीएसआर (CSR) मद से करोड़ों रूपये की परियोजनाओ का दीप प्रज्वलित कर एक साथ उद्घाटन किया । इण्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर सोर ऊर्जा से चलने वाले 250 सोलर लाइट विभिन्न ग्रामीण इलाकों मे लगाएं जायेंगे और इसके साथ ही 82 चिन्हित विद्यालयों मे 82 स्मार्ट क्लास मॉनिटर टीवी लगाया जायेगा। जिसमें विद्यार्थी राज्य सरकार के पाठ्यक्रम पढ़ सकेंगे।

वही पाटलिपुत्र लोकसभा के ग्रामीणों की पेय जल की समस्या की समाधान हेतु गैल इंड़िया की ओर से 15 ओर ओएनजीसी की ओर से भी 15 हेंडपम्प लगाने जैसी परियोजनाओ का उद्घाटन हुवा। सेरी संस्था की ओर से पदाधिकारीगण रघुवंश सिँह ,शुभम सिंह, ई विनय कुमार यादव आदि उपस्थित रहे

Loading

Translate »