आदर्श आचार संहिता का पालन कराने में जुटा नगर निगम

शनिवार को चुनाव आयोग द्वारा लोक सभा निर्वाचन 2024  की घोषणा के साथ ही नगरीय क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराए जाने के उद्देश्य से नगर आयुक्त अमित आसेरी ने तत्काल शहर सीमा क्षेत्र से राजनीतिक चुनाव सामग्री हटवाए जाने के निर्देश दिए। नगर आयुक्त ने आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिये अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव के नेतृत्व में राजनीतिक चुनाव सामग्री हटाने के लिए 04 टीमें गठित की गई।

नगर आयुक्त अमित आसेरी ने बताया कि पिछले 10 दिनों से लगातार नगर निगम द्वारा अवैध प्रचार सामग्री को हटाने की कवायत की जा रही थी शनिवार को आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने को देखते हुए अगले 48 घंटे में नगरीय क्षेत्र को पूर्ण रूप से आदर्श आचार संहिता की निर्धारित गाइड लाइन के अनुरूप बनाने के उद्देश्य से 04 सेक्टर प्रभारी 30 अधिकारी 60 कर्मचारियों की 04 क्विक एक्शन टीम बनाई गई है।

टीम 1 के प्रभारी अशोक सिंह, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी सदस्य संजय कुमार अवर अभियन्ता,रामकिशोर कमल,कर अधीक्षक प्रदीप कुमार पाल अनिल कुमार आजाद स्वच्छता एवं खाद्य निरीक्षक,करनपाल सिंह,मोहज्जिब राजस्व निरीक्षक जयवीर सुपरवाईजर पथ प्रकाश, टीम 2 के प्रभारी अमित कुमार सिंह,उप नगर आयुक्त सदस्य अमित कुमार अवर अभियन्ता,योगेन्द्र यादव विशन सिंह स्वच्छता एवं खाद्य निरीक्षक,बेचन प्रसाद कर अधीक्षक मयंक चौधरी  राजस्व निरीक्षक संजय कुमार पथ प्रकाश,  टीम 3 के प्रभारी आर०पी० सिंह, कर निर्धारण अधिकारी 

सदस्य अमरीश वर्मा अवर अभियन्ता,विशन सिंह अनिल सिंह स्वच्छता एवं खाद्य निरीक्षक विशाल सिंह कर अधीक्षक मौहम्मद अजीम मानवेन्द्र सिंह राजस्व निरीक्षक प्रशान्त पथ प्रकाश विभाग, टीम 4 के प्रभारी वीर सिंह सहायक नगर आयुक्त सदस्य जगवीर सिंह अवर अभियन्ता रामजीलाल, स्वच्छता एवं खाद्य निरीक्षक रामकिशोर कमल कर अधीक्षकउपेन्द्र कुमार वर्मा, राजस्व निरीक्षक राजेश कुमार पथ प्रकाश विभाग।

नगर आयुक्त अमित आसेरी ने बताया नगर निगम द्वारा पिछले 10 दिनों से लगातार अभियान चलाकर मुख्य मार्ग से अवैध प्रचार सामग्री को लगभग हटवा दिया गया है शनिवार को चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों पर आदर्श आचार संहिता का नगरीय क्षेत्र में शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए नगर निगम पूर्ण रूप से प्रयासरत है सभी राजनीतिक दलों से अनुरोध है आदर्श आचार संहिता का पालन करें और नगर निगम का सहयोग करें।

Loading

Translate »