दिल्ली लोकसभा की सातों सीटों पर इस बार भी भगवा लहराएगा : सागर त्यागी

नई दिल्ली: भारतीय जनता युवा मोर्चा दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष श्री सागर त्यागी ने कहा कि दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर इस बार भी भगवा लहराएगा।

श्री सागर त्यागी ने कहा कि “जिस प्रकार हमारा देश आज विश्व के लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में समावेशी एवं सर्वस्पर्शी विकास के साथ साथ विकसित भारत के लिए संकल्पित है उससे पता चलता है कि 2024 में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनने जा रही है और मोदी जी देश के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं!”

श्री त्यागी जी ने कहा कि “दिल्ली में सातों लोकसभा सीटों की जीत में दिल्ली युवा मोर्चा अहम भूमिका निभाएगा क्योंकि जिस तरह से हमने नमो युवा चौपाल के माध्यम से लाखों युवाओं को जोड़ने का काम किया है उससे पता चलता है कि दिल्ली का युवा भी मोदी जी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार है!” रघुवंश बहादुर सिंह

Loading

Translate »