सम्पति कर का करें भुगतान वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन – अन्यथा 12% लगेगा ब्याज

नगर आयुक्त अमित आसेरी की करदाताओं से अपील अपना सम्पत्ति कर भुगतान 31 मार्च तक करें अन्यथा लगेगी 12% ब्याज

मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक सिंह ने बताया की वर्तमान वित्तीय वर्ष-2023-24 की समाप्ति में मात्र एक दिन शेष रह गये है उक्त को दृष्टिगत रखते हुए शेष दिनों में लक्ष्य की शत-प्रतिशत प्राप्ति किये जाने हेतु सम्पत्ति कर ऑनलाइन एवं कैश / चैक द्वारा भुगतान करने हेतु दिनांक 31 मार्च, 2024 को सामान्य दिवस की भाँति राजस्व विभाग (सम्पत्ति कर / स्वास्थ्य विभाग / अभियन्त्रण विभाग / लाइसेंस विभाग / डिमाण्ड विभाग) व जन्म-मृत्यु विभाग तथा कैश काउन्टर खुला रहेगा। संपत्ति कर जमा करने का यह अंतिम मौका है। इसके बाद कोई समय सीमा नहीं बढ़ाई जाएगी।इसके बाद उन्हें 12% ब्याज से संपत्तिकर जमा कराना होगा।

नगर आयुक्त ने नगर के भवन स्वामियों से अपील की है कि अधिक से अधिक की संख्या में भवन का गृहकर जमा करें करदाताओं की सहूलियत के लिए रविवार सार्वजनिक अवकाश रविवार को समस्त नगर निगम कैश काउंटर प्रातः 10ः00 बजे से रात्रि 09:00 बजे तक गृहकर जमा करने हेतु खुले रखे गये है। उन्होंने नगरवासियों से अपील करते हुए कहा अधिक से अधिक संख्या में गृहकर जमा करते हुए चालू गृहकर सम्पति कर पर मांग पर 12 प्रतिशत की ब्याज से बचे

Loading

Translate »