अन्तर्राष्ट्रीय संस्था साहित्य अर्पण दुबई व हंसराज कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में होने जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता दुबई से नेहा शर्मा व हंसराज कॉलेज की प्राचार्य रमा द्वारा की जाएगी कार्यक्रम की रूपरेखा व सम्पूर्ण आयोजन व समन्वय का कार्यभार भावना अरोड़ा ‘मिलन’ द्वारा किया गया है। साथ में डॉ. रवि गोंड़ जी का भी समन्वय रहा है। कार्यक्रम 2 सत्र में होना निश्चित हुआ है। पहले सत्र में बच्चों द्वारा कार्यक्रम की ओपनिंग होनी निश्चित हुई है। जिसमें मौलिक शर्मा व रेयांश यादव द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की जाएगी। गणेश वंदना समायरा व मायरा द्वारा प्रस्तुत की जाएगी। प्रथम सत्र में साहित्य व बॉलीवुड दोनों ही विषय पर चर्चा की जाएगी जिसकी सूत्रधार भावना अरोड़ा ‘मिलन’ हैं साथ में रिटायर्ड ए सी पी वेदभूषण व बॉलीवुड अभिनेता राकेश श्रीवास्तव रहेंगे।