मारवाह स्टूडियो में 120 वें शॉर्ट फिल्म महोत्सव का आयोजन

नोएडा स्थित मारवाह स्टूडियो में इंटरनेशन फिल्म एंड टेलीविजन क्लब द्वारा “120वा (AAFT) शॉर्ट डिजिटल फिल्म महोत्सव” मनाया गया। इस शॉर्ट डिजिटल फिल्म महोत्सव में मारवाह स्टूडियो के छात्रों द्वारा तैयार की गईं पांच बेहतरीन शॉर्ट फिल्म का प्रदर्शन किया गया।

इस अवसर पर मारवाह स्टूडियो के संस्थापक संदीप मारवाह ने बताया कि ” मारवाह स्टूडियो के लिए यह एक ऐतिहासिक क्षण है क्योंकि पूरे भारत में पहली बार किसी संस्थान द्वारा 120वा फिल्म महोत्सव मनाया जा रहा है। मारवाह स्टूडियो में आयोजित होने वाला फिल्म महोत्सव अब अपनी प्लेटिनम जुबली पूरी करने की ओर अग्रसर है।”

   इस ऐतिहासिक क्षण को यादगार बनाने के लिए संस्थापक संदीप मारवाह ने देश विदेश से आए अपने सभी मेहमानों को प्रतिभागी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर फिल्म निर्माता अशोक त्यागी, आईपीएस अधिकारी डॉ. संजीब पाटजोशी, नारायण संस्थान के मुख्य सत्य भूषण जैन, वरिष्ठ पत्रकार कुमार राकेश, लंदन से डॉ, पारिन सोमानी, डॉ, अबेद अबू जफर, रोचिका अग्रवाल, योगेश मिश्रा, लेखिका रिंकल शर्मा, श्वेता खिलवानी, एडवोकेट संजय अग्रवाल, अनुपमा भारद्वाज, पत्रकार सुनील पाराशर एवं संपादक सावन गोयल इत्यादि उपस्थित रहे।

Loading

Translate »