जैसा कि हम सब जानते हैं, पेरिस में होने वाले ओलंपिक 2024 के लिए भारतीय एथलीट्स कड़ी मेहनत कर रहे हैं। ऐसे में मुख्य स्पॉन्सर होने के नाते अदाणी ग्रुप ने एथलीट्स का मनोबल बढ़ाने और अपना समर्थन देने के लिए #DeshkaGeetAtOlympics थीम के साथ एक कैंपेन की शुरुआत की है। यह कैंपेन उन एथलीट्स पर आधारित है जिन्होंने पिछले ओलंपिक में कड़ी मेहनत के बाद विजेता के रूप में राष्ट्रगान सुनने का गौरव प्राप्त किया है।
इस कैंपेन में एक फिल्म के जरिये भारतीय एथलीट्स के अथक प्रयास और समर्पण को दर्शाया गया है, जो दर्शकों के मन में देशभक्ति की भावना को जगाएगा। फिल्म में भारत के चैंपियंस को पेरिस जाने की तैयारी करते हुए दिखाया गया है। इस फिल्म का लक्ष्य, टोक्यो ओलंपिक में बने भारत के 7 पदकों के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए, इस बार और अधिक जीतने और सबसे प्रतीक्षित वैश्विक खेल आयोजन में राष्ट्रगान सुनने का सम्मान प्राप्त करने के लिए खिलाडियों को प्रेरित करना है।
अदाणी ग्रुप भारत में स्पोर्ट इकोसिस्टम को बेहतर बनाने और विकसित करने के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रह है, जिससे पूरे देश में स्पोर्टिंग कल्चर विकसित हो और उसे आगे बढ़ाया जा सके। अपने योगदान के जरिये, ग्रुप का लक्ष्य भारत में चैंपियंस की अगली पीढ़ी को तैयार करना और कामनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स और ओलंपिक्स जैसे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्लेटफॉर्म पर भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए उनका समर्थन करना है।