वृद्धाआश्रम में सेवा संकल्प कार्यक्रम आयोजित

जोधपुर । मानव अधिकार सेवा संघ की केंद्रीय समिति के तत्वावधान में रविवार को महामन्दिर स्थित जोधाणा वृद्धाआश्रम में सुबह 10 बजे सेवा संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महासचिव एडवोकेट हेमन्त परमार ने बताया कि इस अवसर पर संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष रतनचंद भंडारी, उपाध्यक्ष मनीष भंडारी, मिश्रीलाल पंवार, अनुज पारख, सुरेश डोसी ने वृद्धाआश्रम में विराजमान वृद्धजनों का माल्यार्पण कर अभिवादन किया। सभी ने वृद्धजनों का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया । संस्थान के पदाधिकारियों ने कहा कि वृद्ध जनों से मिल कर वे अभिभूत हैं। उनका सौभाग्य है कि आश्रम प्रबंधन ने मानव अधिकार सेवा संघ को सेवा का अवसर प्रदान किया।

Loading

Translate »