महीपाल सिंह की पुस्तक ‘सातवाँ आसमान’ का लोकार्पण सैक्टर 35 नोएडा के सामुदायिक केंद्र में एक भव्य समारोह में किया गया। लोकार्पण एन पी सिंह जी (अध्यक्ष – डी डी आर डब्ल्यू ए गौतमबुद्ध नगर, पूर्व अध्यक्ष – फोनरवा) के जन्मदिन पर किया गया। मानव व्यवहार पर आधारित चौबिस कहानियों वाली इस पुस्तक का प्रकाशन भारत के सुप्रसिद्ध प्रकाशक ‘डायमंड बुक्स’ द्वारा किया गया। पुस्तक का विमोचन माननीय डाक्टर महेश शर्मा जी (सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री – भारत सरकार) द्वारा किया गया।
इस अवसर पर डाक्टर योगेन्द्र नारायण जी(पूर्व आई ए एस) , कर्ण सिंह चौहान (पूर्व आई ए एस) , आनन्द कुमार चौहान (निदेशक – एमिटी एजुकेशन ग्रुप), कृपाल सिंह (पूर्व सी एम डी-उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन), विनोद कुमार शर्मा (पत्रकार) माननीय तेजपाल सिंह नागर (विधायक), माननीया श्रीमती विमला वाथम (पूर्व विधायक), माननीय नबाब सिंह नागर (पूर्व मंत्री) माननीय विनय वर्मा (विधायक), माननीय कैप्टन विकास गुप्ता (दर्जा प्राप्त मंत्रि), श्री एन पी सिंह, अशोक श्रीवास्तव, साध्वी प्रज्ञा भारती एवं श्री नरेंद्र कुमार वर्मा (डायमंड बुक्स) मंचासीन हुए।
इंडियन इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी सर्विसेज प्रा लिमिटेड एवं एशियन सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस लिमिटेड की समस्त टीम, माननीय विजयपाल सिंह तौमर (सांसद), माननीय विनय वर्मा (विधायक), माननीय विधायिका श्रीमती विमला सोलंकी, मान्य जोगेंद्र अवाना (पूर्व विधायक), भानू प्रताप सिंह (अध्यक्ष – भारतीय किसान यूनियन), सुरेंद्र नाहटा(अध्यक्ष – एम एस एम ई), योगेन्द्र शर्मा (अध्यक्ष – फोनरवा), एस के वैद, कर्नल एन पी सिंह, कर्नल आई पी सिंह, जी आर चौहान, कैप्टन श्योराज सिंह, बाबू सिंह, विनेश चौहान, श्री ए एन धवन, संजीव कुमार, अनिल कुमार, अनिल खन्ना, अरविंद कुमार सिंह, डाक्टर संजय सूर्यवंशी, डाक्टर विनोद कुमार प्रसून, आर पी सिंह, डाक्टर लीना चौहान, डाक्टर बी पी सिंह, मधी क्षेत्र राजपूत सभा से वीरेन्द्र सिंह, हरि सिंह, कामेंद्र सिंह, अतेंदर सिंह, योगेश कुमार, डाक्टर सौरभ राजपूत, नितिन चौहान, अनिल चौहान, सत्येंद्र कुमार, एस पी चौहान, ललित चौहान आदि ने शुभ कामनाएँ दीं।