बुधवार को अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव ने अधीनस्थों के साथ सीमा टाकीज पंजाबी कालोनी, एटा चुंगी आगरा रोड स्वर्ण जयंती नगर नाला सफ़ाई का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय स्वर्ण जयंती में नाला गैंग द्वारा युद्ध स्तर पर नाला सफाई होती हुई मिली। मौके पर अपर नगर आयुक्त ने प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी को इस नाले की सफाई का कार्य जल्द से जल्द पूरा करने व रोज़ाना साफ हुए नाले की निगरानी व रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। अपर नगर आयुक्त ने क्वारसी नाला सफाई को भी देखा जहाँ नाला सफाई भी संतोषजनक जनक होती मिली।अपर नगर आयुक्त ने पंजाबी कालोनी में सफाई का 3 दिवसीय विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए।
अपर नगर आयुक्त के साथ सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह मुख्य अभियंता सुरेश चंद सीटीओ अशोक सिंह अधिशासी अभियंता अजय राम सीवीओ डॉ राजेश वर्मा आदि साथ थे।