बरौला गौशाला में अव्यवस्थाएं देखकर नगर आयुक्त हुए नाराज़

गुरुवार शाम को नगर निगम की बरौला गौशाला में एक गोवंश मृत होने और गौवंश की आपसी लड़ाई में कुछ गौवंश के घायल होने की सूचना पाकर मौके पर नगर आयुक्त विनोद कुमार ने खुद जाकर व्यवस्थाओं को देखा। मौके पर मौजूद शहर विधायिका मुक्ता राजा ने गौशाला में साफ सफाई न होने गौवंश की देखभाल समुचित नही होने की शिकायत नगर आयुक्त से की। नगर आयुक्त ने मौके पर ही पशु चिकित्सा व कल्याण अधिकारी डॉ राजेश वर्मा व केयर टेकिंग स्टाफ की जमकर क्लास लगाई। 

नगर आयुक्त ने मौके पर भी गौशाला में तैनात 13 आउटसोर्स कर्मचारियों को सेवा से हटाते हुए लापरवाही के लिए उत्तरदायी अधिकारी डॉ राजेश वर्मा को तत्काल प्रतिकूल प्रविष्ठि देने के निर्देश सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह को दिये।

सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह की मौजूदगी में पशुपालन विभाग द्वारा मृत गाय का पोस्टमार्टम किया गया जिसमें गाय के मृत होने का कारण पेट में गैस बनाना पाया गया घायल गाय का युद स्तर पर इलाज़ किया हो रहा है।

नगर आयुक्त ने शहर विधायिका को आश्वस्त किया व्यवस्थाओं की निगरानी स्वयं होगी लापरवाही के लिए सख़्त एक्शन लिया गया 24 घन्टे में व्यवस्थाओं में सुधार लाया जाएगा।

Loading

Translate »