शहर के विकास के प्रस्तावों पर कार्यकारणी की सहमति की लगी मोहर-महापौर ने किया वादा निभाया-स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के एक आवास हुआ टैक्स से मुक्त
बुधवार को आहूत नगर निगम कार्यकारणी बैठक में महापौर प्रशान्त सिंघल की सहमति से वार्ड 14 के पार्षद दिनेश कुमार को उप सभापति कार्यकारणी चुना गया है।
कार्यकारणी बैठक परंपरागत राष्ट्रगान से शुरू हुई। भाजपा पार्षदों ने दिनेश जादौन का नाम उप सभापति के लिए महापौर के समक्ष रखा तो वही सपा पार्षद दल की ओर से निरंजन सिंह बघेल वार्ड 41 का नाम को उप सभापति के लिये दिया गया कार्यकारणी बैठक में शोरशराबे के बीच महापौर ने अपने मत का प्रयोग करते हुए भाजपा पार्षद दिनेश कुमार जादौन के नाम का समर्थन किया। कार्यकारणी बैठक में उप सभापति के चुनते ही महापौर ने नये उप सभापति दिनेश कुमार को फूलमाला पहनाकर सम्मानित करते हुए सभी 90 पार्षद को साथ लेकर शहर के विकास के लिए एक जुट होकर कार्य करने की अपील की।
कार्यकारणी बैठक में उप सभापति चुनने के बाद दिनेश जादौन ने महापौर सभी पार्षद अधिकारी कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा शहर के विकास के लिए सभी पार्षद मिलकर शहर के विकास के लिये कार्य करेंगे।
कार्यकारणी बैठक में पार्षद/सदस्यों ने अवैध अतिक्रमण, नगर निगम संपत्ति का ब्यौरा, संपत्ति विभाग की ख़राब कार्यशैली, वार्ड1 में महापौर के निरीक्षण बाद भी विकास कार्यो का निर्माण विभाग द्वारा एस्टीमेट नही बनने, सभी पार्षद वार्ड में आवश्यक निर्माण कार्य एक साथ एकरूपता के साथ कराने, नगर निगम संपत्तियों का वार्ड वाइज़ ब्यौरा, सीएनडीएस की वजह से नगर निगम की छवि ख़राब होने सीएनडीएस की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी किस के द्वारा होती है, सीएनडीएस के द्वारा किये जा रहे कार्यो के बारे में पार्षदों को अवगत न कराना, स्मार्ट सिटी की वजह से जल भराव होने जल निकासी न होने, वार्ड में स्मार्ट सिटी के कार्यो के बारे में पार्षदों को अवगत न कराना, ईईएसएल की ख़राब लाइट के ख़राब होने जैसी कई समस्याओं से पार्षदों ने महापौर को अवगत कराया।