
बिलासपुर के प्रतिष्ठित साहित्यकार सुरेश सिंह बैस “शाश्वत” को राजकुमार जायसवाल “विचारक्रांति” के नेतृत्व में नमो फाउंडेशन सिंगरौली द्वारा राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत व वीर रस के महान राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर जी की जयंती पर आयोजित प्रतियोगिता में चयनित होने पर “रामधारी सिंह दिनकर साहित्य सेवा सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया।
राजकुमार जायसवाल “विचारक्रांति” के नेतृत्व में आयोजित किए गए इस प्रतियोगिता में देश – विदेश से सैकड़ों प्रविष्टियां प्राप्त हुई थीं, जिनमें से श्रेष्ठ साहित्यकारों को रामधारी सिंह दिनकर साहित्य सेवा सम्मान 2024 के लिए चयनित किया गया है।
नमो फाउंडेशन सिंगरौली द्वारा हिंदी साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले साहित्यकारों को एक ऑनलाइन प्रतियोगिता के माध्यम से सम्मानित किया गया है जिसमें सुरेश सिंह बैस “शाश्वत” को उनकी साहित्यिक उपलब्धियों के आधार पर सम्मान के लिए चयनित किया गया है। सुरेश सिंह बैस “शाश्वत” साहित्य के साथ साथ समाजसेवक के रूप में भी कार्य करते हैं, जो समाजसेवी सामाजिक संस्था अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सहित इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स एसोसिएशन के छत्तीसगढ़ स्टेट प्रवक्ता एवं समाज सेवा में लगी संस्था “हितार्थ एक सेवा” के फाउंडर मेंबर भी हैं! ये साहित्य व समाजसेवा के क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से कार्यरत हैं, इनकी अधिकतर रचनाएं राष्ट्रप्रेम व अच्छे समाज के निर्माण के लिए समर्पित रहती हैं।
![Best of Premchand (Set of 5 Hindi Books) - Godan, Gaban, Nirmala, Kafan, Karmbhumi [Paperback] Premchand](https://m.media-amazon.com/images/I/51uwUmYcViL._SL160_.jpg)
![Premchand (Set of 15 Books) - Premasharam, Gaban, Nirmala, Rangbhumi, Karm Bhumi, Vardaan, Godan, Pratigya, Kafan, Eidgah, Sangram, Do Bailon ki Katha, Beton Wali Vidhwa, Prema and Sevasadan [Paperback] Premchand](https://m.media-amazon.com/images/I/51wSUKUC+oS._SL160_.jpg)