सुबह की सैर पर निकले दिल्ली के व्यापारी की गोली मारकर हत्या, दो बाइक सवार आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम

शनिवार सुबह दिल्ली के शाहदरा जिले के फर्श बाजार इलाके में एक 57 वर्षीय व्यापारी सुनील जैन की दो बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

घटना तब हुई जब जैन, जो कृष्णा नगर के निवासी थे और बर्तन का कारोबार करते थे, यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सुबह की सैर के बाद स्कूटर से अपने दोस्त के साथ घर लौट रहे थे। पुलिस के मुताबिक, हमलावरों ने मौके पर 7-8 राउंड फायरिंग की।

परिवार का कहना है कि जैन की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। उनके दोस्तों ने, जो उनके साथ सैर पर जाते थे, बताया कि हमलावरों ने पहले कहा कि जैन का फोन गिर गया है और फिर उनका नाम पूछा। इसके तुरंत बाद, एक आरोपी बाइक से उतरा और फायरिंग शुरू कर दी।

“जैन ने आरोपियों से कहा कि वे उन पर गोली न चलाएं, लेकिन उन्होंने नहीं सुना। पूरी वारदात दो-तीन मिनट के भीतर हुई। दोनों आरोपी नकाबपोश थे,” दोस्तों ने बताया।

आरोपी अभी भी फरार हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और क्राइम टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है।

गोविंदपुरी में शौचालय को लेकर विवाद बना खूनखराबे की वजह

दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में शुक्रवार रात पड़ोसियों के बीच शौचालय के उपयोग को लेकर झगड़ा खूनी संघर्ष में बदल गया। आरोपी बिखम सिंह ने रसोई के चाकू से अपने पड़ोसियों पर हमला कर दिया।

इस झगड़े में तीन लोग घायल हुए, जिनमें से एक व्यक्ति, सुधीर की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, सुधीर को छाती और चेहरे पर चाकू के गंभीर घाव थे। घायल प्रेम (22) और सागर (20) का अस्पताल में इलाज जारी है।

अरविंद केजरीवाल का BJP पर निशाना

इन दोनों घटनाओं पर बोलते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा, “विश्वास नगर में गोलीबारी के बाद अब गोविंदपुरी से चाकूबाजी की खबर आ रही है। बीजेपी राज में अपराधी पूरी तरह बेखौफ हो गए हैं।”

एक अन्य पोस्ट में उन्होंने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी अब दिल्ली की कानून व्यवस्था संभालने में असमर्थ है।

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस गृह मंत्रालय के अधीन काम करती है। आगामी विधानसभा चुनावों से पहले आप पार्टी ने दिल्ली में बढ़ती हिंसा को लेकर केंद्र पर हमले तेज कर दिए हैं, यह कहते हुए कि शहर की कानून व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »