शहर के लोग इस संस्कृति को संजोएं ना कि लड़ाई झगड़ा करें- हेमा मालिनी

मेरठ: मथुरा की सांसद और प्रख्यात बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी रविवार को मेरठ महोत्सव में पहुंची है। यहां उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि वह आज गंगा बैले डांस के जरिए गंगा को स्वच्छ रखने का संदेश देंगी। मेरठ महोत्सव से भी स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है। मेरठ से मेरा पहले कोई नाता नहीं था, लेकिन आज यहां आकर अच्छा लगा। कहा कि मेरठ में आकर मुझे महाभारत से लेकर स्वतंत्रता संग्राम के जो वीर हैं उनकी छवियां नजर आ रही हैं। मैंने अभी तक इनके बारे में केवल पढ़ा है, लेकिन आज वो सब यहां मेरठ की माटी में महसूस हो रहे हैं।

शहर के लोग इस संस्कृति को संजोएं ना कि लड़ाई झगड़ा करें। बॉलीवुड पर दक्षिण सिनेमा हावी होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो भी बेहतर होगा, वह बिकेगा। दक्षिण भारत वाले अधिक मेहनत कर अच्छा कंटेंट दर्शकों को दिखा रहे हैं, तो वे बिक रहा है। बॉलीवुड को भी प्रयास करना चाहिए कि वह भी बेहतर सिनेमा दें। संसद में चल रही कार्रवाई में अवरोध के बारे में उन्होंने कहा कि हम संसद में हर मुद्दे पर बहस करना चाहते हैं, लेकिन विपक्षी नहीं चाहता कि संसद चलें ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »