दिल्ली ने शनिवार को दिसंबर में 101 साल की सबसे ज्यादा एक दिन की बारिश का रिकॉर्ड तोड़ दिया। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, बीते 24 घंटों में सुबह 8:30 बजे तक राजधानी में 41.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। इससे पहले दिसंबर में एक दिन में सबसे ज्यादा बारिश का रिकॉर्ड 3 दिसंबर 1923 को 75.7 मिमी था।

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि “8:30 बजे समाप्त 24 घंटे की बारिश, 1901 के बाद दूसरी सबसे ज्यादा है। वहीं, इस महीने की बारिश ने दिसंबर 2024 को अब तक के पांचवें सबसे ज्यादा बारिश वाले महीने में शामिल कर दिया है।”
क्यों हो रही है इतनी बारिश?
IMD के अनुसार, एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और पूर्वी हवाओं के साथ इसका मेल दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक का कारण बन रहा है।
दिल्ली का मौसम और तापमान
शनिवार सुबह दिल्ली ने बादलों से घिरे आसमान के साथ अपनी शुरुआत की। मौसम विभाग ने दिन भर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है और इसके लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है।
शनिवार को न्यूनतम तापमान 12.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से छह डिग्री अधिक है।
वायु गुणवत्ता में सुधार
बारिश के कारण दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ है। शनिवार सुबह 9 बजे केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 152 पर दर्ज किया गया, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है।
AQI को श्रेणियों में बांटा गया है:
- 0-50: ‘अच्छा’
- 51-100: ‘संतोषजनक’
- 101-200: ‘मध्यम’
- 201-300: ‘खराब’
- 301-400: ‘बहुत खराब’
- 401-500: ‘गंभीर’
दिल्लीवासियों के लिए यह बारिश ठंड और प्रदूषण से राहत लेकर आई है, लेकिन इससे ट्रैफिक और जनजीवन पर असर पड़ सकता है। IMD ने आने वाले दिनों में भी हल्की बारिश की संभावना जताई है।