कवि गोष्ठी सह मुशायरा का आयोजन

  एम एस केशरी पब्लिकेशन की ओर से डायट कालेज रामबाग मुजफ्फरपुर के सभागार में सोमवार को कवि गोष्ठी सह मुशायरा का आयोजन किया गया है। इस कविगोष्ठी सह मुशायरा में अतिथि के रूप में मुजफ्फरपुर के गज़लकार महफूज आलम, पंकज कर्ण, बज्जिका कवयित्री हेमा सिंह, योगेन्द्र सिंह, हमीदी सर जी, पब्लिकेशन की संस्थापिका मुस्कान केशरी, प्रेरणास्त्रोत श्रीमती संध्या देवी, कार्यक्रम अध्यक्षा श्रीमती अनामिका कुमारी व धीरज कुमार शर्मा जी मंच पर मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही इस बार के कवि सम्मेलन में कुछ नए प्रतिभावान आमंत्रित स्वरों को आमंत्रित किया है।

मुजफ्फरपुर से सुजाता शर्मा, हेमंत कुमार, सुचिका श्रीवास्तव, अर्पणा कुमारी, मोतिहारी से विवेक कुमार, नालंदा से राजा रंजीत सिंह, सीतामढ़ी से अमीत कुमार। वही सहयोगी सदस्य में अमीत कुमार झा, दीपिका कुमारी, जिशान अली, राज नदंनी,अंकित कुमार जी कार्यक्रम में मौजूद रहेगे। एम एस केशरी पब्लिकेशन  मुजफ्फरपुर बिहार की निशुल्क साहित्यिक पब्लिकेशन है इस पब्लिकेशन के माध्यम से अब तक अनगिनत लोगों ने अपनी नई पहचान बनाई है। बस यही कारण है कि एम एस केशरी पब्लिकेशन को एक विश्वासी प्रकाशन के रूप में जाना जाता है। मुस्कान केशरी 

Loading

Translate »