दिल्ली का युवक अमेरिका के मॉडल के रूप में करता था ठगी, डेटिंग ऐप्स पर 700 से ज्यादा महिलाओं को बनाया शिकार

दिन में नौकरी, रात में मॉडल बनकर ठगी का खेल

दिल्ली के तुषार सिंह बिष्ट (23) ने डेटिंग ऐप्स पर अमेरिकी मॉडल बनकर 700 से ज्यादा महिलाओं को धोखा दिया। दिन में वह नोएडा की एक निजी कंपनी में बतौर तकनीकी भर्तीकर्ता काम करता था, और रात में खुद को “सोल-सर्चिंग” ट्रिप पर आए अमेरिकी मॉडल के रूप में पेश करता था।

शुक्रवार को पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके से गिरफ्तार तुषार ने अपनी गिरफ्तारी तक पिछले तीन वर्षों में साइबर क्राइम का जाल बिछाया। उसका दिन का काम उसे स्थिर आय देता था, जबकि रात का अवैध काम उसे धन और महिलाओं के साथ गलत फायदा उठाने का माध्यम बना।

कैसे शुरू हुआ अपराध का यह सिलसिला?

तुषार ने वर्चुअल इंटरनेशनल मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके Bumble और Snapchat जैसे पॉपुलर डेटिंग और सोशल मीडिया ऐप्स पर फर्जी प्रोफाइल बनाए। खुद को अमेरिका के फ्रीलांस मॉडल के तौर पर पेश करते हुए, उसने ब्राजील के एक असली मॉडल की तस्वीरें और कहानियां चुराकर अपनी प्रोफाइल तैयार की।

18 से 30 साल की उम्र की महिलाओं को टारगेट करते हुए उसने दोस्ती का जाल बिछाया। उनका भरोसा जीतने के बाद, वह उनके फोन नंबर और निजी फोटो या वीडियो मांगता। इन तस्वीरों को तुषार अपने फोन में सेव कर लेता था।

ब्लैकमेलिंग का सिलसिला

शुरुआत में यह सब मजे के लिए किया गया, लेकिन धीरे-धीरे तुषार ने इसे एक सुनियोजित ब्लैकमेलिंग योजना में बदल दिया। वह महिलाओं को धमकी देता कि अगर उन्होंने उसकी मांगें नहीं मानीं, तो वह उनकी निजी सामग्री को ऑनलाइन लीक कर देगा या डार्क वेब पर बेच देगा।

पुलिस के अनुसार, तुषार ने Bumble पर 500 और Snapchat व WhatsApp पर 200 से ज्यादा महिलाओं से संपर्क किया। उसने कई महिलाओं से पैसों की उगाही की।

एक छात्रा की शिकायत ने खोली पोल

यह मामला तब उजागर हुआ जब दिल्ली विश्वविद्यालय की दूसरी वर्ष की छात्रा ने साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। जनवरी 2024 में Bumble पर तुषार से मुलाकात के बाद, छात्रा ने उसे निजी तस्वीरें और वीडियो भेजे। जब उसने मिलने की बात कही, तो तुषार ने बहाने बनाए। कुछ समय बाद उसने एक वीडियो भेजकर पैसों की मांग शुरू कर दी।

पहले छात्रा ने छोटी रकम देकर मामले को खत्म करने की कोशिश की, लेकिन तुषार की बढ़ती मांगों के बाद उसने अपने परिवार को सब कुछ बताया और पुलिस में शिकायत की।

पुलिस ने ऐसे पकड़ा ठग को

पश्चिम दिल्ली के साइबर पुलिस स्टेशन ने एसीपी अरविंद यादव के नेतृत्व में एक टीम बनाई। तकनीकी विश्लेषण और इंटेलिजेंस के जरिए तुषार की पहचान कर, शकरपुर में छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

तुषार के फोन में आपत्तिजनक डेटा, एक वर्चुअल इंटरनेशनल मोबाइल नंबर, और 13 क्रेडिट कार्ड बरामद हुए। पुलिस को 60 से अधिक महिलाओं के साथ WhatsApp चैट्स भी मिलीं। प्रारंभिक जांच में पता चला कि चार अन्य महिलाएं भी उसकी ब्लैकमेलिंग का शिकार हो चुकी थीं।

बैंक अकाउंट से जुड़े सबूत

तुषार के दो बैंक अकाउंट्स का पता चला है, जिनमें से एक में ब्लैकमेलिंग से मिले पैसों का हिसाब है। दूसरे खाते की जांच जारी है।

सावधान रहें

पुलिस ने महिलाओं को सतर्क रहने और सोशल मीडिया पर अपनी निजी जानकारी साझा करने से पहले सोचने की सलाह दी है। ऐसे मामलों में जागरूकता और सतर्कता ही बचाव का सबसे बड़ा तरीका है।

Loading

Translate »