नववर्ष पर काव्य की सुरमयी शाम : एम एस केशरी पब्लिकेशन द्वारा भव्य आयोजन

मुजफ्फरपुर बिहार की साहित्यिक संस्था “एम एस केशरी पब्लिकेशन” जिसकी संस्थापिका मुस्कान केशरी हैं। पब्लिकेशन द्वारा एकल पुस्तकें और साझा संकलन पुस्तकें प्रकाशित की जाती हैं और हर माह दो दिवसीय काव्यगोष्ठी, जुगलबंदी, साक्षात्कार और कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। जिसमें देशभर के साहित्यकार सम्मिलित होते हैं और कार्यक्रम कों सफल बनाते हैं। नए साल के शुभ अवसर पर जनवरी में  काव्यगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में वीना अडवाणी व प्रीति केसरवानी, विशिष्ट अतिथि के रूप में राजस्थान से ऑक्टोपाइडर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक इंजी हिमांशु, मंच संचालन मुस्कान केशरी और सरस्वती वंदना आनन्द कुमार मित्तल व बलराम यादव देवरा के द्वारा किया गया।

देशभर के आमंत्रित स्वर डा पंकज कुमार बर्मन, रमेश साहू, चंद्रमोहन नीचे, आनन्द कुमार मित्तल, रियाज खान गौहर, डा उर्मिला कुमारी साईप्रीत, डा शारदा प्रसाद दुबे, भारत भूषण वर्मा असंध, विशाल जैन पवा, गौरव, सागर,संदीप जैन जी मंच पर सम्मिलित हुए। इस बार की दो दिवसीय काव्यगोष्ठी सैनिकों, ठंड व न ए साल पर रही, सभी साहित्यकार ने एक से बढ़कर एक रचना प्रस्तुत की। एम एस केशरी पब्लिकेशन की संस्थापिका मुस्कान के​शरी सभी साहित्यकार का तहे दिल से धन्यवाद करती हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »