यशस्वी माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश शासन की नगरों में विकास की सर्वोच्च प्राथमिकता की योजना मुख्यमंत्री-ग्रीन रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम (अर्बन)” (सी.एम. ग्रिड्स) के योजनान्तर्गत अलीगढ़ नगर निगम द्वारा लगभग 8 करोड़ 96 लाख की लागत से वार्ड 49 बेग़पुर मैरिस रोड से केला नगर तक 0.72 किलोमीटर व लगभग 17 करोड़ 47 लाख की लागत से वार्ड 33, 49, 53, 74, 82 में रामघाट रोड पर मीनाक्षी पुल से रामघाट रोड कुरसी थाने तक सड़क , नाला, फुटपाथ का बुधवार को महापौर प्रशांत सिंघल व नगर आयुक्त विनोद कुमार ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया।
निरीक्षण मैरिस रोड सीएम ग्रिड
सबसे पहले महापौर प्रशांत सिंघल और नगर आयुक्त विनोद कुमार ने मैरिस रोड निकट लेमन ट्री के पास शुरू हुए सड़क निर्माण कार्य को देखा। मौके पर महापौर व नगर आयुक्त ने डिजाइन के अनुसार फीता डलवाकर सड़क के दोनों साइड व फूटपाथ का भौतिक सत्यापन किया। मौके पर महापौर व नगर आयुक्त ने कार्यदाही एजेंसी मैसर्स ठेकेदार कोनार्क के साइट इंजीनियर से धीमी गति से कार्य करने, लागये गए लेबर कर्मचारियों की डिटेल के बारे में पूछा। महापौर ने मुख्य अभियंता सुरेश चंद को सी.एम. ग्रिड्स योजनान्तर्गत सभी 7 सड़को की वर्क प्रोग्रेस, निर्माण कार्य की टाइमिंग चार्ट, प्लानिंग चार्ट, पार्किंग व्यवस्था तलब करते हुए कहा माननीय मुख्यमंत्री जी के इस ड्रीम प्रोजेक्ट में लापरवाही लेटलतीफी व क्वालिटी से समझौता किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा सभी प्रोजेक्ट अपनी डेडलाइन के मुताबिक पूरे हो।
निरीक्षण में महापौर व नगर आयुक्त ने सड़क निर्माण के लिए खोदी जा रही फुटपाथ और नाला निर्माण से निकाली जा रही इंटो का पूरा ब्यौरा रखने के निर्देश दिए।
निरीक्षण रामघाट रोड सीएम ग्रिड
नगर आयुक्त विनोद कुमार ने रामघाट रोड पर इस योजना के अंतर्गत नाला सफाई का निरीक्षण किया मौके पर सीवर जेटिंग मशीन द्वारा नाले की सफाई होती मिली। मौके पर नाला की मरम्मत में इस्तेमाल हो रही ईटों की गुणवत्ता पर नगर आयुक्त को संशय हुआ। मौके पर ही नगर आयुक्त ने ईटों को उठाकर चेक किया और तत्काल दो ईंटों के सैंपल को लैब में चेक करने के लिए भेजा। नगर आयुक्त ने मौके पर अधीनस्थों को निर्देश दिए मानक गुणवत्ता और समय सीमा इस प्रोजेक्ट की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है और तीनों चीजों में लापरवाही किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निरीक्षण में अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव पार्षद हरीश सैनी मुख्य अभियंता सुरेश चंद सहायक अभियंता सिब्ते हैदर, हैदर नकवी राजवीर सिंह आदि साथ थे।