हमारा संविधान न केवल हमारे अधिकारों की सुरक्षा करता है बल्कि हमारे कर्तव्यों को निभाने की प्रेरणा भी देता है : नागेश्वर सिंह

डॉ. घनश्याम सिंह पी.जी. कॉलेज में 76वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 

वाराणसी। डॉ. घनश्याम सिंह पी.जी. कॉलेज, सोयेपुर में 76वें गणतंत्र दिवस का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एवं महाविद्यालय के प्रबंधक श्री नागेश्वर सिंह द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुई। तिरंगे को सलामी देने के बाद राष्ट्रगान गाया गया, जिससे माहौल देशभक्ति के रंग में रंग गया।

अपने संबोधन में श्री नागेश्वर सिंह ने कहा, “गणतंत्र दिवस हमें ​यह याद दिलाता है कि हमारा संविधान न केवल हमारे अधिकारों की सुरक्षा करता है बल्कि हमारे कर्तव्यों को निभाने की प्रेरणा भी देता है। आज के युवा वर्ग को चाहिए कि वे अपने शिक्षा और संस्कारों के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में योगदान दें।”

महाविद्यालय के प्रशासक संजीव सिंह ने अपने वक्तव्य में छात्रों और शिक्षकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा, “आज का दिन हमें अपनी संस्कृति और परंपराओं के साथ-साथ संविधान में निहित मूल्यों को आत्मसात करने की प्रेरणा देता है। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करके ही हम अपने देश को सशक्त बना सकते हैं।”

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आनंद सिंह ने अपने संबोधन में कहा, “गणतंत्र दिवस न केवल उत्सव मनाने का दिन है, बल्कि आत्मचिंतन और राष्ट्र के प्रति अपने योगदान का आकलन करने का अवसर भी है। हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हम अपने कार्यों से समाज को बेहतर बनाने में सहायक बनें।”

कार्यक्रम का संचालन डॉ. विपुल शुक्ल ने प्रभावी ढंग से किया। उनके संचालन ने पूरे कार्यक्रम को उत्साहपूर्ण बनाए रखा। अंत में, डॉ. विवेकानंद चौबे ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा, “इस आयोजन की सफलता उन सभी के सहयोग से संभव हुई, जिन्होंने अपनी उपस्थिति और योगदान से इस दिन को विशेष बनाया।”

इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक, जिनमें डॉ. दिनेश विक्रम सिंह, डॉ. ज्योति सिंह, डॉ. रचना पांडेय, धीरज सिंह, डॉ. विनीत सिंह, डॉ. संदीप राय और डॉ. देवेंद्र पांडेय शामिल थे, ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।

छात्र-छात्राओं ने  गीत, नृत्य और भाषण के माध्यम से  भारतीय संस्कृति और संविधान के प्रति अपनी निष्ठा और प्रेम को प्रदर्शित किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गीत, भारत माता की जयकारों और प्रसाद वितरण के साथ हुआ।

आपका सहयोग ही हमारी शक्ति है! AVK News Services, एक स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार प्लेटफॉर्म है, जो आपको सरकार, समाज, स्वास्थ्य, तकनीक और जनहित से जुड़ी अहम खबरें सही समय पर, सटीक और भरोसेमंद रूप में पहुँचाता है। हमारा लक्ष्य है – जनता तक सच्ची जानकारी पहुँचाना, बिना किसी दबाव या प्रभाव के। लेकिन इस मिशन को जारी रखने के लिए हमें आपके सहयोग की आवश्यकता है। यदि आपको हमारे द्वारा दी जाने वाली खबरें उपयोगी और जनहितकारी लगती हैं, तो कृपया हमें आर्थिक सहयोग देकर हमारे कार्य को मजबूती दें। आपका छोटा सा योगदान भी बड़ी बदलाव की नींव बन सकता है।
Book Showcase

Best Selling Books

The Psychology of Money

By Morgan Housel

₹262

Book 2 Cover

Operation SINDOOR: The Untold Story of India's Deep Strikes Inside Pakistan

By Lt Gen KJS 'Tiny' Dhillon

₹389

Atomic Habits: The life-changing million copy bestseller

By James Clear

₹497

Never Logged Out: How the Internet Created India’s Gen Z

By Ria Chopra

₹418

Translate »