मुजफ्फरपुर बिहार की निशुल्क साहित्यिक पब्लिकेशन “एम एस केशरी पब्लिकेशन” जिसकी संस्थापिका मुस्कान केशरी जी हैं। पब्लिकेशन द्वारा एकल पुस्तकें और साझा संकलन पुस्तकें प्रकाशित की जाती हैं और हर माह दो दिवसीय काव्यगोष्ठी,जुगलबंदी,साक्षात्कार और कविता व विडियो प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। जिसमें देशभर के साहित्यकार सम्मिलित होते हैं और कार्यक्रम कों सफल बनाते हैं। हर माह के तरह जनवरी माह में भी कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देशभर के साहित्यकार भाग लिए है।

इस माह की कविता प्रतियोगिता के विजेता सनल कक्काड, निखिलेश मालवीय, रामबाबू शर्मा, रीति झा, श्रीमती उषा चतुर्वेदी, प्रणीता प्रभात, राज, ऊषा भदूला, विरेन्द्र जैन, डाॅ संतोष कुमार माधव, रिया अग्रवाल जी रहे। वही प्रतिभावान प्रतिभागी सूफिया जैदी, अरूण गुप्ता, बलराम सोनी, ललिता वर्मा, अंकुश कोरला, खेमू पाराशर, मुकेश कुमार दुबे दुर्लभ, आचार्य निर्मल, सौ अनिता श्रीवास्तव, ईश्वर चन्द्र, अजय सरजोशी, सीमा राव जी है। एम एस केशरी पब्लिकेशन की संस्थापिका मुस्कान केशरी जी सभी साहित्यकार का तहे दिल से धन्यवाद करती हैं।
भाग लेने हेतु सम्पर्क करें : 6203124315