मुजफ्फरपुर बिहार की साहित्यिक संस्था “एम एस केशरी पब्लिकेशन” जिसकी संस्थापिका मुस्कान केशरी हैं। पब्लिकेशन द्वारा एकल पुस्तकें और साझा संकलन पुस्तकें प्रकाशित की जाती हैं और हर माह दो दिवसीय काव्यगोष्ठी,जुगलबंदी,साक्षात्कार और कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। जिसमें देशभर के साहित्यकार सम्मिलित होते हैं और कार्यक्रम कों सफल बनाते हैं।

सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर फरवरी माह में दो दिवसीय काव्यगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में वीना अडवाणी, विशिष्ट अतिथि के रूप में राजस्थान से ऑक्टोपाइडर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक इंजी हिमांशु, मंच संचालन मुस्कान केशरी और सरस्वती वंदना आनन्द कुमार मित्तल द्वारा किया गया। देशभर के आमंत्रित स्वर सीमा अग्रवाल साह, रियाज खान गौहर, आनन्द कुमार मित्तल, चंद्रमोहन नीले, विशाल जैन पवा, रमेश साहू, विमल फरीदाबादी, डा पकंज कुमार बर्मन, सन्दीप कुमार जैन, डा.योगिता सिंह “हंसा”, कवि हनुमान, बलराम यादव देवरा, सावित्री गौतम सत्या, डा शारदा प्रसाद दुबे, सुजाता शर्मा, सरोज लता सोनी जी मंच पर मौजूद रहे। इस बार की दो दिवसीय काव्यगोष्ठी माँ सरस्वती को समर्पित रही, सभी साहित्यकार ने एक से बढ़कर एक रचना प्रस्तुत की। एम एस केशरी पब्लिकेशन की संस्थापिका मुस्कान केशरी सभी साहित्यकार का तहे दिल से धन्यवाद करती हैं।।