रणवीर अल्लाबादिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत, लेकिन कड़ी फटकार

Live News
तहव्वुर राणा को भरे चौक में फांसी देने की मांग, आदित्य ठाकरे बोले- 'कोई समझौता न हो'वक्फ कानून को लेकर जमीअत उलमा-ए-हिंद पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, कर दी ये बड़ी मांगकौन हैं AIADMK के पलानीस्वामी, जिनपर भाजपा ने भरोसा दिखाया?BJP-AIADMK गठबंधन का ऐलान, तमिलनाडु चुनाव में भाजपा को इससे कितना फायदा होगाRajat Sharma's Blog | आ गया तहव्वुर राणा: क्या पाकिस्तान की पोल खुलेगी?‘हम वक्फ एक्ट 1995 को चुनौती देने जा रहे हैं’, वकील विष्णु शंकर जैन ने किया बड़ा ऐलाननयनार नागेन्द्रन होंगे तमिलनाडु BJP के नए अध्यक्ष, अन्नामलाई ने किया नाम का प्रस्तावआतंकी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर क्या बोले कपिल सिब्बल? NIA को लेकर UPA सरकार की कर दी तारीफईडी के मौलिक अधिकार हैं तो उसे लोगों के अधिकारों के बारे में भी सोचना चाहिए: सुप्रीम कोर्टजुमे की नमाज के बाद मुंबई से लेकर कोलकाता की सड़कों तक प्रदर्शन, वक्फ संशोधन कानून को लेकर नारेबाजी-VIDEO
तहव्वुर राणा को भरे चौक में फांसी देने की मांग, आदित्य ठाकरे बोले- 'कोई समझौता न हो'वक्फ कानून को लेकर जमीअत उलमा-ए-हिंद पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, कर दी ये बड़ी मांगकौन हैं AIADMK के पलानीस्वामी, जिनपर भाजपा ने भरोसा दिखाया?BJP-AIADMK गठबंधन का ऐलान, तमिलनाडु चुनाव में भाजपा को इससे कितना फायदा होगाRajat Sharma's Blog | आ गया तहव्वुर राणा: क्या पाकिस्तान की पोल खुलेगी?‘हम वक्फ एक्ट 1995 को चुनौती देने जा रहे हैं’, वकील विष्णु शंकर जैन ने किया बड़ा ऐलाननयनार नागेन्द्रन होंगे तमिलनाडु BJP के नए अध्यक्ष, अन्नामलाई ने किया नाम का प्रस्तावआतंकी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर क्या बोले कपिल सिब्बल? NIA को लेकर UPA सरकार की कर दी तारीफईडी के मौलिक अधिकार हैं तो उसे लोगों के अधिकारों के बारे में भी सोचना चाहिए: सुप्रीम कोर्टजुमे की नमाज के बाद मुंबई से लेकर कोलकाता की सड़कों तक प्रदर्शन, वक्फ संशोधन कानून को लेकर नारेबाजी-VIDEO

यूट्यूब पर्सनालिटी रणवीर अल्लाबादिया को सुप्रीम कोर्ट से कुछ राहत मिली है, लेकिन उनके विवादित बयान पर अदालत ने सख्त रुख अपनाया। ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ नामक स्टैंड-अप शो के दौरान माता-पिता और सेक्स पर की गई टिप्पणी को लेकर उन पर कई एफआईआर दर्ज की गई थीं। कोर्ट ने अब इस मामले में कोई और पुलिस केस दर्ज करने पर रोक लगा दी है।

हालांकि, अदालत ने अल्लाबादिया को अपना पासपोर्ट महाराष्ट्र के ठाणे पुलिस के पास जमा करने का आदेश दिया है और देश छोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही, उन्हें और उनके साथियों को अगले आदेश तक किसी भी स्टैंड-अप कॉमेडी या ‘रोस्ट’ शो में भाग लेने से रोक दिया गया है।

रणवीर अल्लाबादिया ने दावा किया कि उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यदि उन्हें किसी प्रकार का खतरा महसूस होता है तो वे महाराष्ट्र या असम पुलिस से सुरक्षा की मांग कर सकते हैं। अदालत ने महाराष्ट्र और असम पुलिस को आदेश दिया कि जब तक वह जांच में सहयोग कर रहे हैं, तब तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाए।

सुप्रीम कोर्ट की कड़ी फटकार: “दिमाग में गंदगी भरी हुई है!”

मंगलवार को न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति एन कोटिस्वर सिंह की पीठ ने रणवीर अल्लाबादिया की याचिका पर सुनवाई की। याचिका में उन्होंने सभी एफआईआर को एक साथ जोड़ने और गिरफ्तारी से अंतरिम राहत की मांग की थी।

अल्लाबादिया के वकील अभिनव चंद्रचूड़ (पूर्व चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के बेटे) ने अदालत में कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से उनके बयान से “घृणा” करते हैं और “नैतिक रूप से” इसका बचाव नहीं कर सकते, लेकिन उन्होंने यह भी तर्क दिया कि क्या यह टिप्पणी कानूनी रूप से अपराध की श्रेणी में आती है या नहीं।

हालांकि, अदालत इस तर्क से सहमत नहीं हुई। न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने तीखा हमला बोलते हुए कहा, “अगर यह इस देश में अश्लीलता नहीं है, तो फिर क्या है!?”

अदालत ने यूट्यूबर को जमकर फटकार लगाई और कहा, “इस कार्यक्रम के जरिए वह अपने दिमाग में भरी गंदगी फैला रहे हैं। आखिर हम ऐसे लोगों की सुनवाई क्यों करें?”

“उसने माता-पिता को कितना शर्मिंदा किया होगा? समाज में कौन ऐसे शब्द सुनना चाहेगा?” न्यायमूर्ति ने गुस्से में कहा।

उन्होंने आगे कहा, “आपने जो शब्द चुने हैं… माता-पिता को शर्मिंदा करेंगे, बहनों को शर्मिंदा करेंगे। पूरा समाज शर्म महसूस करेगा। आपके और आपके साथियों द्वारा दिखाई गई मानसिकता पूरी तरह से विकृत है!”

हालांकि, अदालत ने उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता भी जताई और कहा कि “हमारे देश में कानून का शासन है। यदि कोई धमकी मिल रही है, तो कानून अपना काम करेगा।”

पुलिस जांच और धमकियां: ‘बीयर बाइसेप्स’ वाले रणवीर अल्लाबादिया पर संकट

रणवीर अल्लाबादिया के खिलाफ कई पुलिस केस दर्ज हो चुके हैं। इसके अलावा, राष्ट्रीय महिला आयोग ने उन्हें 6 मार्च को पेश होने के लिए समन भेजा है। इससे पहले वे 12 फरवरी को होने वाली पूछताछ में शामिल नहीं हुए थे।

शो के होस्ट समय रैना और प्रतिभागी अपूर्वा माखीजा को भी धमकियां मिल रही हैं। इनके अलावा, मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आशीष चंचलानी का भी नाम इस केस में सामने आया है।

शनिवार को रणवीर अल्लाबादिया ने कहा था कि उन्हें अपनी जान का खतरा महसूस हो रहा है। “मुझे सोशल मीडिया पर लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। मेरी मां के मेडिकल क्लिनिक में भी लोग घुसने की कोशिश कर रहे हैं,” उन्होंने कहा।

पुलिस की पूछताछ से बचने के लिए रणवीर अल्लाबादिया कुछ समय के लिए मुंबई से गायब हो गए थे। जब मुंबई और गुवाहाटी पुलिस उनके घर पहुंची, तो दरवाजा बंद मिला। उन्होंने पुलिस से अनुरोध किया था कि उनका बयान उनके घर पर ही रिकॉर्ड किया जाए, लेकिन यह अनुरोध ठुकरा दिया गया।

फिलहाल, मुंबई पुलिस ने इस मामले में कोई मामला दर्ज नहीं किया है, लेकिन सात लोगों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं, जिनमें अपूर्वा माखीजा और आशीष चंचलानी शामिल हैं। इसके अलावा, गुवाहाटी पुलिस और महाराष्ट्र की साइबर सेल अपनी-अपनी जांच कर रही हैं।

रणवीर अल्लाबादिया की माफी: “मेरा फैसला गलत था”

विवाद बढ़ने के बाद रणवीर अल्लाबादिया ने एक वीडियो जारी कर माफी मांगी और अपनी गलती स्वीकार की।

“मेरा कमेंट न केवल अनुचित था, बल्कि यह मजाकिया भी नहीं था। कॉमेडी मेरी ताकत नहीं है। मैं यहां सिर्फ माफी मांगने आया हूं,” उन्होंने कहा।

उन्होंने आगे कहा, “मैं कोई बहाना नहीं बनाऊंगा। यह पूरी तरह से मेरी गलती थी। मुझे खुद पर शर्म आ रही है। यह सही नहीं था।”

शनिवार को एक और बयान में उन्होंने कहा, “माता-पिता के बारे में की गई मेरी टिप्पणी असंवेदनशील और अपमानजनक थी। मैं दिल से माफी मांगता हूं।”

अब देखना यह होगा कि क्या यह माफी उनके करियर को बचा पाएगी या यह विवाद उनकी छवि पर गहरा असर डालेगा।

Loading

Book Showcase
Book 1 Cover

मोदी की विदेश नीति

By Ku. Rajiv Ranjan Singh

₹495

Book 2 Cover

पीएम पावर

By Kumar Amit & Shrivastav Ritu

₹228

संभोग से समाधि की ओरर

By Osho

₹288

चाणक्य नीति - चाणक्य सूत्र सहितढ़ता

By Ashwini Parashar

₹127

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »