बिलासपुर: नगर के सुरेश सिंह बैस को समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए “समाज सेवा गौरव सम्मान” से सम्मानित किया गया है! उक्त सम्मान बस्तर ( सुकमा ) में कार्यरत शबरी जनसेवा ट्रस्ट द्वारा प्रदत्त किया गया है! इस अवसर पर शबरी जन सेवा ट्रस्ट के होस्ट एवं रक्त मित्र जशराज जैन ने कहा कि हमारा समाज आपके निःस्वार्थ योगदान और सेवाओं के लिए सदा ऋणी रहेगा।

रक्तदान, समाज सेवा और मानवता के प्रति आपकी निष्ठा को सम्मानित करते हुए हम यह “समाज सेवा गौरव सम्मान” प्रदान करते है। आपका कार्य न केवल प्रेरणादायक है, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए एक महान उदाहरण है। आपने समाज में एकता, जागरूकत और सशक्तिकरण की एक नई लहर दी है। हम आपके महान कार्यों का सम्मान करते है और आशा करते है कि आपकी निःस्वार्थ सेवा समाज के हर कोने में उजाला फैलाएगा।
आपका सहयोग ही हमारी शक्ति है!
AVK News Services, एक स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार प्लेटफॉर्म है, जो आपको सरकार, समाज, स्वास्थ्य, तकनीक और जनहित से जुड़ी अहम खबरें सही समय पर, सटीक और भरोसेमंद रूप में पहुँचाता है।
हमारा लक्ष्य है – जनता तक सच्ची जानकारी पहुँचाना, बिना किसी दबाव या प्रभाव के। लेकिन इस मिशन को जारी रखने के लिए हमें आपके सहयोग की आवश्यकता है।
यदि आपको हमारे द्वारा दी जाने वाली खबरें उपयोगी और जनहितकारी लगती हैं, तो कृपया हमें आर्थिक सहयोग देकर हमारे कार्य को मजबूती दें।
आपका छोटा सा योगदान भी बड़ी बदलाव की नींव बन सकता है।