राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रों के सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास का माध्यम है: नागेश्वर सिंह
डॉ. घनश्याम सिंह पी.जी. कॉलेज द्वारा लमही मलीन बस्ती में सात दिवसीय एन.एस.एस. शिविर का शुभारंभ किया गया। विधार्थियों के चरित निर्माण, व्यक्तित्व विकास एवं उनके सामाजिक विकास के उददेश्य से सात दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुंशी प्रेम चंद्र स्मारक के संरक्षक समाजसेवी सुरेश चंद्र दुबे रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रबंधक श्री नागेश्वर सिंह ने की। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० आनन्द सिंह ने स्वयंसेवियों को विशेष शिविर और एनएसएस की गतिविधिर्यो पर सविस्तार चर्चा करते हुए जीवन में शिक्षा के महत्व और उसके प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया ।

मुख्य अतिथि सुरेश चंद्र दुबे ने प्रेमचंद की कहानियों के हवाले से स्वयंसेवियों को समाज के प्रति सजग और सद्भाव रखने पर बल दिया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विपुल कुमार शुक्ल ने एन.एस.एस. के उद्देश्यों की महत्ता पर अपने विचार साझा किया और कहा कि इस तरह के कैंप और इसके अंतर्गत की जाने वाली गतिविधियां न केवल विधार्थियों में नेतृत्व कौशल विकसित करती हैं बल्कि सेल्फ डेवलपमेंट के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में सहभागिता हेतु प्रेरित भी करती है। अध्यक्षीय वक्तव्य देते हुए नागेश्वर सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रों के सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास का माध्यम है। इस तरह के आयोजनों से छात्रों में कार्य कुशलता और स्वस्थ जीवन शैली का विकास होता है।


इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ. डी. वी. सिंह, डॉ. देवेन्द्र पाण्डेय,डॉ संदीप राय डॉ. स्मृति सिंह, डॉ. संजीवराज कृष्ण सिंह, डॉ. नैंसी श्रीवास्तव आदि के साथ-स्वयंसेवियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम संचालन डॉ. विवेकानंद चौबे ने किया। कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों द्वारा कलम के सिपाही मुंशी प्रेमचंद की स्मृति पर माल्यार्पण से हुआ।