अमेरिकी ईवी दिग्गज टेस्ला ने भारत में अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हुए मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में पहला शोरूम खोलने के लिए 4,000 वर्ग फुट जगह किराए पर ली है। एलन मस्क की इस कंपनी को यह जगह कुछ पार्किंग स्पॉट्स के साथ मिली है, जिसके लिए कंपनी हर महीने 35 लाख रुपये से अधिक किराया देगी। यह जानकारी CRE Matrix द्वारा साझा किए गए दस्तावेज़ों से सामने आई है।

टेस्ला की यह रणनीतिक चाल तब आई जब एलन मस्क और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच अमेरिका में चर्चा हुई। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ला ने नई दिल्ली और मुंबई में और भी शोरूम खोलने के लिए स्थान चिह्नित कर लिए हैं। यह भारत में टेस्ला की प्रवेश यात्रा में एक ऐतिहासिक कदम साबित हो सकता है।
भारत में टेस्ला की हायरिंग शुरू!
टेस्ला ने भारत में अपनी भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है और कई आकर्षक पदों के लिए नौकरियां पोस्ट की हैं।
भारत में उपलब्ध जॉब्स (Tesla Careers के अनुसार):
वाहन सेवा (Vehicle Service):
- सर्विस एडवाइजर
- पार्ट्स एडवाइजर
- सर्विस टेक्नीशियन
- सर्विस मैनेजर
सेल्स और ग्राहक सहायता (Sales & Customer Support):
- टेस्ला एडवाइजर
- स्टोर मैनेजर
- कस्टमर सपोर्ट सुपरवाइजर
- कस्टमर सपोर्ट स्पेशलिस्ट
- इनसाइड सेल्स एडवाइजर
- कंज़्यूमर एंगेजमेंट मैनेजर
ऑपरेशन्स और बिजनेस सपोर्ट (Operations & Business Support):
- बिजनेस ऑपरेशंस एनालिस्ट
- डिलीवरी ऑपरेशंस स्पेशलिस्ट
- ऑर्डर ऑपरेशंस स्पेशलिस्ट
टेस्ला की एंट्री से भारत में EV इंडस्ट्री को नई रफ़्तार!
टेस्ला के भारत में प्रवेश की खबर लंबे समय से ईवी उत्साही लोगों के लिए बहुप्रतीक्षित थी। कंपनी की नौकरी सूची संकेत देती है कि भारत में उसका विस्तार तेज़ी से हो रहा है और भविष्य में मैन्युफैक्चरिंग या असेंबली प्लांट भी स्थापित किए जा सकते हैं।
टेस्ला की इन जॉब्स के जरिए करियर बनाने के शानदार अवसर उपलब्ध हो रहे हैं, खासकर उन लोगों के लिए जो विश्व की अग्रणी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी के साथ काम करना चाहते हैं। भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री को तेज़ी से बढ़ावा मिलने वाला है और टेस्ला की यह एंट्री इसमें क्रांतिकारी बदलाव ला सकती है।