रांची: महिला काव्य मंच पूर्वी इकाई की मासिक गोष्ठी मंच के संस्थापक नरेश नाज के संज्ञान में बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुई। गोष्ठी की शुरुआत राष्ट्रीय अध्यक्ष सारिका भूषण के स्वागत भाषण से हुई। उसके बाद मंच सुरेंद्र कौर नीलम के आशीर्वचनों से धन्य हुआ। आज की गोष्ठी में सरस्वती वंदना खुशबू बरनवाल ने की और मंत्रोच्चारण मधुमिता साहा ने किया। गोष्ठी का संचालन बड़े ही सुचारू रूप से सुनीता अग्रवाल ने किया।

गोष्ठी पूरी तरह से होली के रंगों से सराबोर रही। रोचक अंदाज में कविताओं, गीतों और छंदों के माध्यम से सबने प्रस्तुतियां दी।
गोष्ठी में सारिका भूषण, सुरेंद्र कौर नीलम, रेनू झा, सुनीता अग्रवाल, खुशबू बरनवाल सीपी, मधुमिता साहा, गीता रानी जैन, डॉक्टर उर्मिला सिन्हा, रश्मि सिंह, रेखा जैन, मंजुला शरण, मंजुला सिन्हा, कल्याणी झा, सोनल थेपड़ा, सरोज गर्ग ‘रत्नप्रभा’ संध्या उर्वशी, नीता शेखर, अर्चना श्रीवास्तव जयपूर्णा विश्वकर्मा ने कविता पाठ किया। धन्यवाद ज्ञापन पूर्वी जिला इकाई की अध्यक्षा रेनू झा ने किया।