भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली ने विभिन्न मास्टर प्रोग्राम्स में प्रवेश के लिए ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट (JAM) 2025 का एडमिशन पोर्टल खोल दिया है। योग्य उम्मीदवार 26 मार्च 2025 से JOAPS पोर्टल (joaps.iitd.ac.in) पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 9 अप्रैल 2025 तय की गई है।

योग्यता और चयन प्रक्रिया
सभी पात्र उम्मीदवारों को उनके स्कोरकार्ड JOAPS पोर्टल पर उपलब्ध करा दिए गए हैं। उम्मीदवार अपनी कैटेगरी और JAM 2025 के प्रदर्शन के आधार पर 22 IITs में से अपनी पसंद के कोर्स और संस्थान का चयन कर सकते हैं। प्रवेश प्रक्रिया चार राउंड्स में पूरी की जाएगी।
JAM 2025 परीक्षा विवरण
IIT दिल्ली ने JAM 2025 परीक्षा का आयोजन 2 फरवरी 2025 को किया था। इस परीक्षा के लिए 66,000 से अधिक छात्रों ने आवेदन किया, जिनमें से 83% अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। कुल 16,600 से अधिक छात्र विभिन्न श्रेणियों में क्वालीफाई हुए हैं, जो कुल परीक्षार्थियों का 30% से अधिक है।
JAM परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) फॉर्मेट में आयोजित की जाती है, जिसमें सात विषयों के टेस्ट पेपर होते हैं। परीक्षा में तीन प्रकार के ऑब्जेक्टिव प्रश्न शामिल होते हैं:
- मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन (MCQ)
- मल्टीपल सिलेक्ट क्वेश्चन (MSQ)
- न्यूमेरिकल आंसर टाइप (NAT) क्वेश्चन
JAM 2025 के माध्यम से प्रवेश
JAM परीक्षा के माध्यम से छात्रों को MSc, MSc (Tech.), MS (Research), MSc-MTech डुअल डिग्री और MSc-PhD जैसे प्रतिष्ठित प्रोग्राम्स में प्रवेश मिलता है। ये कोर्स 22 IITs और 31 अन्य संस्थानों (IISc, IISER, IIPR, CCMN आदि) में संचालित किए जाते हैं।
परीक्षा सात विज्ञान विषयों में आयोजित की गई थी:
- भौतिकी (Physics)
- रसायन विज्ञान (Chemistry)
- भूविज्ञान (Geology)
- गणित (Mathematics)
- बायोटेक्नोलॉजी (Biotechnology)
- अर्थशास्त्र (Economics)
- गणितीय सांख्यिकी (Mathematical Statistics)
जो छात्र IITs में मास्टर डिग्री करने की इच्छा रखते हैं, वे 9 अप्रैल 2025 तक JOAPS पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।