कुणाल कामरा को दूसरी समन, इस बार निर्मला सीतारमण पर कसा तंज

Live News

मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी को लेकर कॉमेडियन कुणाल कामरा को दूसरा समन भेजा। इसी दिन, कामरा ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर कटाक्ष करते हुए एक नया व्यंग्यात्मक गाना जारी कर दिया।

‘हवा हवाई’ से सरकार पर वार

1987 की सुपरहिट फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ के मशहूर गाने ‘हवा हवाई’ की धुन पर आधारित यह गाना, मुंबई के खार स्थित हैबिटैट कॉमेडी क्लब में एक महीने पहले रिकॉर्ड किया गया था। इसे रविवार को यूट्यूब पर पोस्ट किया गया और बुधवार को फिर से शेयर किया गया, जिसमें पॉपकॉर्न इमोजी का इस्तेमाल किया गया। इसे GST विवाद पर भी कटाक्ष माना जा रहा है, जब मूवी थिएटर में पॉपकॉर्न की अलग-अलग कीमतों पर बहस छिड़ी थी।

वीडियो में कामरा ने सड़कों के गड्ढों, मेट्रो निर्माण के लिए हो रही खुदाई और पुल गिरने की घटनाओं पर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि कॉर्पोरेट कर्मचारी जितना टैक्स चुकाते हैं, उतना खुद बड़ी कंपनियां भी नहीं देतीं। इस दौरान उन्होंने निर्मला सीतारमण को “साड़ीवाली दीदी” और “निर्मला ताई” कहकर संबोधित किया।

दूसरा समन और ‘गद्दार’ विवाद

शिवसेना विधायक मुरजी पटेल ने कामरा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। यह मामला 1997 की फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के गाने ‘भोली सी सूरत’ की धुन पर आधारित एक व्यंग्य गीत को लेकर था। इसमें बिना नाम लिए एकनाथ शिंदे पर कटाक्ष किया गया था और “गद्दार” शब्द का इस्तेमाल किया गया, जिसे 2022 में शिवसेना विभाजन से जोड़ा गया।

मुंबई पुलिस ने मंगलवार को उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन कामरा ने एक हफ्ते का समय मांगा। पुलिस ने अनुरोध ठुकराते हुए बुधवार को दूसरा समन जारी कर दिया।

‘हम होंगे कंगाल’ से तंज

पहले समन के बाद भी कामरा ने हार नहीं मानी। मंगलवार को उन्होंने एक और वीडियो पोस्ट किया, जिसमें शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा हैबिटैट कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ के फुटेज के साथ एक नया व्यंग्य गीत जोड़ा गया।

इस बार उन्होंने मशहूर गीत ‘हम होंगे कामयाब’ को बदलकर ‘हम होंगे कंगाल’ बना दिया और इसे तोड़फोड़ की तस्वीरों के साथ साझा किया। इसमें शिवसेना युवा सेना महासचिव राहुल कनाल का बयान भी शामिल था, जिसमें उन्होंने कहा था, “यह तो सिर्फ ट्रेलर था, पूरी पिक्चर अभी बाकी है।”

शिंदे का पलटवार – ‘जनता ने फैसला कर दिया’

कामरा पर निशाना साधते हुए एकनाथ शिंदे ने कहा कि जनता ने पहले ही अपना फैसला सुना दिया है। महाराष्ट्र विधान परिषद में बुधवार को उन्होंने कहा, “आप बार-बार मुझे ‘गद्दार’ कहते रहिए, लेकिन जल्द ही आपको अपनी पार्टी का ‘दरवाजा’ (द्वार) बंद करना पड़ेगा।”

शिंदे ने दावा किया कि शिवसेना, बीजेपी और अजीत पवार गुट के गठबंधन को जनता ने पूर्ण बहुमत देकर असली फैसला सुना दिया है।

Loading

Book Showcase
Book 1 Cover

मोदी की विदेश नीति

By Ku. Rajiv Ranjan Singh

₹495

Book 2 Cover

पीएम पावर

By Kumar Amit & Shrivastav Ritu

₹228

संभोग से समाधि की ओरर

By Osho

₹288

चाणक्य नीति - चाणक्य सूत्र सहितढ़ता

By Ashwini Parashar

₹127

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »