महाविद्यालय के द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने दिया अपने सीनियर्स को विदाई
वाराणसी 2 मई 2025 शुक्रवार को सनबीम वीमेन्स कॉलेज वरूणा ने बीए, बीबीए, बीएससी एवं बीकाम संकायों के तृतीय वर्ष की छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया। जिसका शीर्षक “अतीत का जश्न मनाना और भविष्य की उड़ान भरना”
था। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम में द्वितीय वर्ष की छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी।

इस रंगारंग कार्यक्रम में वेस्टर्न डांस, आर्केस्ट्रा, डाउन द मेमोरी लेन आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें आस्था, ऐश्वर्या, कृतिका, मिशिता, श्रेया, सोनम, सृष्टि इत्यादि द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति से सभी को भाव-विभोर कर दिया। विदाई समारोह में छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें विभिन्न अवॉर्ड से सम्मानित किया गया ।प्राइड ऑफ सनबीम आकाशी मुखर्जी . सुप्रिन्टेन्डेन्ट अवार्ड फॉर प्राइड हास्टल , प्रियंका सोनी को दिया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सनबीम शिक्षण समूह के चेयरपर्सन डॉ. दीपक मधोक ने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना देते हुए सदैव सफलता के पथ पर चलने का आशीर्वाद दिया। वाइस चेयरपर्सन श्रीमती भारती मधीक ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि आप नित्य नई बुलंदियों को छूते हुए अपनी अलग पहचान बनाएं।निदेशिका श्रीमती अमृता बर्मन ने अपने संदेश में छात्राओं को शुभाशीष देते हुए कहा कि ये छात्राएँ निरन्तर प्रगति के मार्ग पर अग्रसर रहें और अपने जीवन में कामयाबी की नई इबारत लिखें। ऑनरेरी निदेशक श्री हर्ष मधोक ने अपने संबोधन में कहा कि ये छात्राएं भविष्य में सदैव उन्नति के पथ पर बढ़े और अपना लक्ष्य प्राप्त करे। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की प्रशासिका डॉ. शालिनी सिंह एवं प्राचार्य डॉ. राजीव सिंह ने आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।