नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने प्रेस नोट जारी कर कहा है कि संभावित भारत-पाकिस्तान युद्ध की परिस्थिति में परिषद और इसके सहयोगी संगठनों ने ‘भारत ही महान’ अभियान का शुभारंभ किया है। इस अभियान के अंतर्गत नागरिकों के सुरक्षित निवास, भोजन और मेडिकल सेवा के लिए चार सूत्रीय योजना को पारित किया गया है।

डॉ. तोगड़िया ने कहा कि हाल ही में कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित जिहादी हमले का भारतीय वायुसेना ने साहसिक प्रतिकार किया है। इसके लिए भारतीय शूरवीरों को हार्दिक अभिनंदन और भारत सरकार के कड़े रुख को सलाम किया जाता है। वर्तमान में युद्ध जैसी स्थिति बन रही है और सरकार ने भी नागरिकों को सतर्क और सुरक्षित रहने की सलाह दी है। इसी क्रम में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और सहयोगी संगठनों ने नागरिकों के लिए विशेष प्रबंध किए हैं।
‘भारत ही महान’ अभियान के चार प्रमुख स्तंभ:
- एक लाख रक्तदाता क्लब: युद्ध के दौरान सैनिकों और घायल नागरिकों के लिए रक्तदान हेतु एक लाख समर्पित रक्तदाताओं की टीम बनाई जा रही है।
- इंडिया हेल्थ लाइन सेवा: घायल नागरिकों के उपचार के लिए 10,000 विशेषज्ञ डॉक्टरों और हजारों अस्पतालों की निःशुल्क सेवा सुनिश्चित की जाएगी।
- नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण: देशभर में कॉलोनियों और गांवों में मीटिंग्स आयोजित कर नागरिकों को सिविल डिफेंस का प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि संकट के समय वे सुरक्षित रह सकें।
- सुरक्षित निवास योजना: युद्ध जैसी स्थिति में शहरों के नागरिकों को 50 किमी दूर के गांवों में सुरक्षित ठहराने की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए युवक परिषद और महिला परिषद की सहायता से गांवों के स्कूल, मंदिर, सामुदायिक भवन, और स्थानीय घरों को तैयार किया जा रहा है। ग्राम स्तर पर सामूहिक भोजन और मेडिकल ट्रीटमेंट की भी पूरी व्यवस्था की जा रही है।
डॉ. तोगड़िया ने देशवासियों से अपील की है कि वे इस राष्ट्रहित के अभियान का अधिकतम लाभ उठाएं और सहयोग करें ताकि आपदा के समय हर नागरिक सुरक्षित रह सके और भारत की रक्षा में भागीदार बन सके।
