संत अतुलानंद कान्वेंट स्कूल, कोइराजपुर के छात्र सुमित सिंह एवं प्रणय सिंह ने बास्केटबॉल में अपना दम-खम दिखाते हुए उत्तर प्रदेश की टीम को शानदार जीत दिलाई है। भारत में खेल संस्कृति को बढ़ावा देते हुए खेल के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के ध्येय से भारत सरकार द्वारा खेलो इंडिया कार्यक्रम विगत कुछ वर्षों से युवा एथलीटों एवं प्रतिभाशालियों को आगे बढ़ने में लगातार मदद कर रहा है। यहां यह उल्लेखनीय है कि ये दोनों छात्र खेलो इंडिया यूथ गेम्स के अंतर्गत बास्केटबॉल में उत्तर प्रदेश की टीम का अहम हिस्सा हैं, जिन्होंने अलग -अलग राउंड में विभिन्न राज्यों की टीम को पराजित कर उत्तर प्रदेश की बास्केटबॉल टीम को राजस्थान के विरुद्ध फाइनल में विजयी बनाया है।



इस जीत पर हर्ष प्रकट करते हुए संस्था सचिव श्री राहुल सिंह एवं निदेशिका डॉ. वंदना सिंह ने कहा कि यह मात्र विद्यालय के लिए नहीं अपितु पूरी काशी सहित प्रदेश के लिए गर्व की बात है। काशी की युवा प्रतिभाओं को वैश्विक स्तर पर ले जाने में ऐसे आयोजनों का महत्वपूर्ण योगदान है। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. नीलम सिंह ने छात्रों सहित उनके कोच मुकेश पाण्डेय को बधाई देते हुए कहा कि छात्रों की इस जीत ने काशी का मान बढ़ाया है। विद्यालय निरंतर विद्यार्थियों की खेल प्रतिभा को निखारने की दिशा में प्रयासरत रहता है, जिससे उन्हें आगे बढ़ने के भरपूर अवसर मिल सकें।