रामघाट रोड पर अवर लेडी फातिमा और संत फिदेलिस स्कूल के पास ट्रैफिक व्यवस्था को प्रभावी बनाए जाने के लिए नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने इस क्षेत्र को नो वेंडिंग जोन बनाने का निर्णय लिया है। मंगलवार को नगर आयुक्त ने उप नगर आयुक्त अमित कुमार सिंह और प्रवर्तन टीम के साथ अवर लेडी फातिमा के पास खड़े होने वाले वेंडर्स को पराग मिल और स्टेडियम के पास बने वेंडिंग जोन में शिफ्ट करने के निर्देश दिए।

नगर आयुक्त ने उप नगर आयुक्त अमित कुमार सिंह को अगले एक हफ्ते के अंदर अवर लेडी फातिमा के पास खड़े होने वाले समस्त वेंडर्स को इन दोनों वेंडिंग जोन में व्यवस्थित कराये जाने की जिम्मेदारी दी। नगर आयुक्त ने और लेडी फातिमा के पास खड़े होने वाले सभी वेंडर्स को 7 दिन की मोहल्लत देते हुए कहा 7 दिन की अवधि के उपरांत जो वेंडर्स शिफ्ट नहीं होते हैं और अवर लेडी फातिमा स्कूल के पास खड़े होकर ट्रैफिक व्यवस्था में बाधा डालते हैं उनके सामान को जब्त करने और वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने कहा रामघाट रोड अति व्यस्ततम रोड है और लेडी फातिमा और संत फिदेलिस स्कूल के बच्चों के लिए इस ज़ोन को नो वेंडिंग जोन बनाया गया है ताकि यहां पर सुगम यातायात व्यवस्था रहे आने वाले दिनों में स्कूल खुलेंगे इस लिहाज से भी इस व्यवस्था को जल्द से जल्द प्रभावी बनाया जाना जरूरी है 7 दिन की मोहल्लत सभी वेंडर्स को दोनों वेंडिंग जोन में शिफ्ट होने के लिए दी गई है।