वर्ष 2015-2020 के मध्य ई-नगर सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन निर्गत जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्रों को बनवाना अब बेहद सरल हो गया है। पिछले काफी समय से इस जटिल समस्या से जूझ रहे शहर वासियों को नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने बड़ी राहत देते हुए *मात्र ₹10 के एफिडेविट के आधार पर 2015 से 2020 के मध्य ई नगर सेवा पोर्टल पर बनवाए गए प्रमाण पत्रों को वर्तमान सीएसआर पोर्टल पर अपलोड करते हुए प्रमाण पत्र जारी करने का आदेश दिया है।
नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि विभागीय एवं कार्यहित में वर्ष 2015-2020 के मध्य ई-नगर सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन निर्गत जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्रों को सी०आर०एस० पोर्टल से जारी करने हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों के आवेदकों से मात्र 10 रुपये के एफिडेविट/शपथ पत्र लिया जाएगा जिसके पश्चात क्षेत्रीय सेनेटरी सुपरवाईजर एवं स्वच्छता एवं खाद्य निरीक्षक की स्थलीय जांच / सत्यापन उपरान्त नगर निगम स्तर से प्रमाण पत्र निर्गत कर दिया जाएगा।
नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने कहा नगर आयुक्त के रूप में कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने की व्यवस्था में यह समस्या सबसे ज्यादा जटिल थी इसका स्थानीय स्तर पर समाधान बेहद जरूरी था आवेदक इधर-उधर अपने प्रमाण पत्र बनाने के लिए जाना पड़ता था अब उक्त अवधि का प्रमाण पत्र मात्र एफिडेविट और विभागीय रिपोर्ट के आधार पर ऑनलाइन सीएसआर पोर्टल से जारी हो सकेगा इस व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।
नगर आयुक्त ने बताया इस व्यवस्था के लागू होते ही लगभग जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र आवेदन की 70% पेंडेंसी का निस्तारण हो सकेगा आने वाले समय में 2 से 3 सप्ताह के भीतर आवेदक को आसानी से प्रमाण पत्र भी प्राप्त हो सकेगा।