माननीय मुख्यमंत्री जी की जीरो टॉलरेंस नीति का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने की दिशा में नगर आयुक्त/सीईओ अलीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड प्रेम प्रकाश मीणा ने गुरुवार सुबह अचानक जवाहर पार्क में पहुंचकर वहां टहलने वाले लोगों से व्यवस्थाओं के संबंध में फीडबैक लिया। जवाहर पार्क में गंदगी, पेड़ पौधों की कटाई न होने, कूड़े के ढेर पड़े होने की शिकायत स्थानीय लोगों ने नगर आयुक्त से की।

नगर आयुक्त ने मौके पर ही चीफ इंजीनियर सुरेश चंद्र को तत्काल जवाहर पार्क के मेंटेनेंस के लिए उत्तरदाई एजेंसी ओम साईं ट्रेडर्स एंड सप्लायर गाजियाबाद पर कार्रवाई करते हुए फर्म को ब्लैकलिस्टेड और अनुबंध को तत्काल प्रभाव से टर्मिनेट करने के निर्देश दिए।
जवाहर पार्क के मेंटिनेंस पर प्रति माह व्यय
जवाहर पार्क के मेंटेनेंस और रखरखाव का कार्य अलीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा मैसर्स ओम साईं ट्रेडर्स एंड सप्लायर गाजियाबाद को दिया गया है । लगभग 5 लाख 70 हज़ार का खर्चा इसकी मेंटेनेंस पर हर माह होता है। जिसमें 60% धनराशि फर्म टिकट के माध्यम से प्राप्त करती है। इससे पहले भी कार्य में लापरवाही और वित्तीय लापरवाही बरतने पर अलीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा फर्म को तीन कारण बताओ नोटिस दिए जा चुके हैं।
नगर आयुक्त का कहना
अलीगढ़ में जवाहर पार्क अलीगढ़वासियों के लिए सुबह टहलने के साथ-साथ एक पिकनिक पॉइंट की तरह है इसके ऑपरेशन और मेंटेनेंस का जिम्मा अलीगढ़ स्मार्ट सिटी द्वारा एजेंसी को दिया गया है। एजेंसी की लापरवाही के कारण अलीगढ़ स्मार्ट सिटी की छवि शहर वासियों के नजर में धूमिल हो रही है जिस पर आज एक्शन लिया गया है फर्म को ब्लैकलिस्टेड करने के साथ-साथ अनुबंध को टर्मिनेट करने की कार्रवाई की जा रही है।
ये रहे मौजूद
नगर आयुक्त के साथ निरीक्षण में मुख्य अभियंता सुरेश चंद अधिशासी अभियंता प्रांतीय निर्माण खंड योगेश कुमार डीजीएम गिरीश शर्मा आदि साथ थे।