मंगलवार सुबह 10:00 से 2:00 के मध्य अपर नगरायुक्त राकेश कुमार यादव ने नगर निगम सेवाभवन में “संभव” संतुष्टि एवं समृद्धि के तहत जनसुनवाई में उप नगर आयुक्त अमित कुमार सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह मुख्य अभियंता सुरेश चन्द्र नगर स्वास्थ्य अधिकारी मुकेश कुमार को बैठाकर नागरिकों व पार्षद की समस्याओं को सुना मौजूद अधिकारियों को तत्काल मौके पर शिकायतकर्ता से सम्पर्क कर समस्या का समाधान कराए जाने के निर्देश दिए।

“संभव” संतुष्टि एवं समृद्धि के तहत जनसुनवाई में शिकायतकर्ता वीरेंद्र सिंह बेगम बाग ने लाइट ठीक कराने एवं हेंडपम्प ठीक कराने के संबंध में अतुल कुमार मान सरोवर कॉलोनी ने पेयजल आपूर्ति के सम्बन्ध मे मौ.शरीफ कचहरी रोड एवं शगुफ्ता मदार गेट ने ग्रहकर आपत्ति के संबंध मे रुपवती देवी पड़ियावली ने ग्रहकर बिल मे नाम अंकित कराने के संबंध मे सुभाना बेगम हमदर्द नगर ने ग्रहकर लगवाने के संबंध मे समस्या बतायी l
जनसुनवाई में आयी 07 शिकायतों पर अपर नगरायुक्त ने सभी विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को तत्काल समस्याओं का निदान कराए जाने का उत्तरदायित्व निर्धारित किया l