गरिमा पूर्ण जीवन ही वास्तविक मानवाधिकार : एस एस तोमर
बिलासपुर: “आम नागरिकों का गरिमा पूर्ण जीवन व्यतीत करना ही वास्तव में मानवाधिकार है”। न्यायधानी में संपन्न हुए अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के प्रदेश स्तरीय सम्मेलन और शपथ समारोह में यही कुछ भावाभिव्यक्ति का वातावरण व्याप्त था। इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय संबोधन में राष्ट्रीय अध्यक्ष एसएस तोमर ने कहा कि मानवाधिकार एक ऐसा विषय है जिसमें आदमी अपने लिए नहीं जीता है। अगर कोई व्यक्ति मानवाधिकार की भावना के साथ कार्य करता है तो वह अपनी जिंदगी के लिए या स्वयं के लिए कोई कार्य नहीं करता है। वह हमेशा दूसरे के ही जिंदगी के लिए जीता है, और दूसरों के लिए ही कार्य करता है। मानवाधिकार के विषय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय ने बड़ी ओजस्वीपूर्ण तरीके से लोगों उपस्थित जनों को मानवाधिकार विषय से संबंधित और उपयोगी जानकारियां प्रदान की।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डा सोमनाथ यादव ने अपने संबोधन में कहा कि मानवाधिकार का विषय अपने आप में जन सेवा और समाज सेवा से घनिष्ठ रूप से जुड़ा हुआ है। उन्होंने अपने स्काउट गाइड की कार्यौ की तुलना करते हुए कहा कि मानवाधिकार में जो आप लोग कार्य कर रहे हैं ,कुछ वैसा ही कार्य करने का स्काउट गाइड का भी मिशन है। श्री यादव ने उपस्थित सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज मुझे आप लोगों के किए गए कार्यों की जानकारी मिलने पर काफी प्रसन्नता हो रही है ,आप सभी इसके बधाई के पात्र हैं। उन्होंने आम लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में ऐसी संस्थाओं से लोगों को जुड़ना चाहिए और निस्वार्थ जन सेवा की भावना को लेकर समाज सेवा के कार्यों में जुड़ जाए जाना चाहिए। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध समाजसेवी श्रीमती विद्या गोवर्धन केडिया ने अपने संबोधन में कहा कि अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के कार्यों की मुझे खबर मिलती रहती है और बिलासपुर में भी यह संगठन पूरी तरह से सक्रिय है जो अपनी क्षमतानुसार जन सेवा के कार्यों में जुटा हुआ है यह जानकर मुझे काफी प्रसन्नता हो रही है। उन्होंने आगे यह भी कहा कि जब भी मेरी आवश्यकता होगी मैं आप लोगों के साथ हूं।
एसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश सिंह बैस ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन का शपथ समारोह एवं प्रदेश स्तरीय सम्मेलन दोपहर 12:00 से प्रारंभ हुआ जिसमें सर्वप्रथम राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम का सभी उपस्थित जनों ने समूह गान किया। पश्चात सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलित करने के उपरांत सभी तय कार्यक्रम संपन्न किए गए। इस अवसर पर 40 नव नियुक्त पदाधिकारियों को मानवाधिकार के प्रति दृढ़ और पूरी निष्ठा के साथ कार्य करने की शपथ दिलाई गई। पश्चात माननीय अतिथि गणों और विशिष्ट कार्य करने वाले मानवाधिकार कार्यकर्ताओं का शाल व श्रीफल देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के प्रभारी राकेश कुमार महोत ने संगठन के कार्यों और दिशा निर्देशों की मानवाधिकार संबंधित कानून के धाराओं की व्याख्या की, और आवश्यक जानकारियां दी। विशिष्ट अतिथि डॉक्टर रश्मि बुधिया ने अपने संबोधन में कहा कि मैं पेशे से तो डॉक्टर तो हूं लेकिन इस कार्य में मेरी भावनाएं मानवता और मानव सेवा के ही साथ जुड़ी हुई हैं।
उन्होंने उपस्थित जनों को बताया की अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार ऐसोसिएशन की सक्रिय कार्यकर्ता रहकर मैंने कई वर्ष कार्य किया है, और आज भी संगठन के साथ में कंधा से कंधा मिलाकर कार्य करती रहूंगी। समस्त कार्यक्रम का कुशलता पूर्वक संचालन बिलासपुर जिला अध्यक्ष संतोष भारती द्वारा किया गया। श्री भारती के द्वारा किये गए मंच संचालन का आकर्षण ऐसा था कि उपस्थित कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण मंत्रमुग्ध से समारोह में जम रहे।वहीं कांकेर से आए एसोसिएशन के कार्यकर्ता नाड़ी वैद जो छत्तीसगढ़ की दुर्लभ जड़ी बूटियों से असाध्य बीमारियों का इलाज करते हैं ने इस अवसर पर स्पेशल जड़ी बूटियां से निर्मित स्वास्थ्यप्रद काढा कार्यक्रम में सभी उपस्थित जनों को उपलब्ध किया।

कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन व धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रदेश के प्रवक्ता सुरेश सिंह बैस ने समारोह में उपस्थित सभी मानवाधिकार कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी का आभार व्यक्त किया। श्री बैस ने बताया कि यह कार्यक्रम तो वैसे प्रदेशस्तरीय आयोजित किया गया था पर कार्यक्रम में यूपी, एमपी, पश्चिम बंगाल, झारखंड, गोवा, प्रांत से स्व स्फूर्त रूप से आए हुए पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थित से समारोह अंतरप्रदेशीय हो गया, यह हम सबके लिए गर्व की बात है। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश के अलावा विभिन्न प्रांतो से भारी संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण उपस्थित थे। इस अवसर पर बिलासपुर टीम की आयोजन समिति में प्रमुख रूप से संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानेश्वर सिंह, प्रदेश संगठन सचिव सुरेश चौहान, संभाग प्रमुख रामचंद्र पाठक, नगर अध्यक्ष प्रभात गुप्ता, रायगढ़ जिला अध्यक्ष संजय पांडे, बिलाईगढ़ सारंगढ़ जिला अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण दुबे नेआयोजन को सफल बनाने में अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वहन किया।