देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्म दिवस के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ अलीगढ़ नगर निगम में विशेष रूप से मनाया गया। इस अवसर पर शहर की प्रसिद्ध आर्टिस्ट डॉ. लक्ष्मी ने अपनी अनूठी कला का परिचय देते हुए प्रधानमंत्री जी की 5 फुट 7 इंच की हाइट के अनुसार 75 इंच लंबी विशेष पेंटिंग तैयार की। यह पेंटिंग घर की अनुपयोगी 75 वस्तुओं और रंगों से निर्मित की गई जो कचरे से कंचन बनाने की अवधारणा को साकार करती है।

नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा को यह पेंटिंग स्वच्छता ही सेवा महाभियान-स्वच्छ उत्सव के शुभारंभ अवसर पर भेंट की गई। नगर आयुक्त ने इस प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस पर यह पेंटिंग न केवल स्वच्छता के संदेश को रेखांकित करती है बल्कि समाज को यह प्रेरणा भी देती है कि अनुपयोगी वस्तुओं का सदुपयोग कर रचनात्मक और उपयोगी कार्य किए जा सकते हैं।
उन्होंने पेंटिंग को अलीगढ़ स्मार्ट सिटी कार्यालय, कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर में प्रदर्शित कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने आर्टिस्ट डॉ. लक्ष्मी को बधाई दी और नगर निगम के स्वच्छता ही सेवा अभियान से जुड़ने का आग्रह भी किया।