नगर निगम द्वारा स्वच्छता सेवा अभियान के तहत सफ़ाई व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। शहर की तंग गलियों में जहां अब तक कचरा उठाने में दिक्कत आ रही थी और नगर निगम के टाटा एस टेंपो व टिप्पर वाहनों का मूवमेंट संभव नहीं हो पा रहा था वहां अब 126 ई-रिक्शा की तैनाती की जा रही है। इन ई-रिक्शा की मदद से तंग गलियों के हर घर-घर से कचरा उठाया जाएगा और गलियों को गंदगी एवं नालियों के जाम होने की समस्या से निज़ात दिलाई जाएगी।

नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा और महापौर प्रशांत सिंघल ने संयुक्त रूप से इस योजना की रूपरेखा तैयार की है जल्द विधिवत इस चार्जिंग स्टेशन का शुभारंभ कर इस व्यवस्था को संपूर्ण शहर में लागू किया जाएगा
बुधवार को नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव के साथ उदय सिंह जैन रोड स्थित पुराने जलकल कैंपस में बने चार्जिंग स्टेशन का निरीक्षण किया। लगभग 12 लाख रुपये की लागत से बने इस चार्जिंग स्टेशन में एक बार में 88 ई-रिक्शा को चार्ज करने की क्षमता है। यहां 126 वाहनों के लिए राउंड द क्लॉक चार्जिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। नगर आयुक्त ने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए कि चार्जिंग स्टेशन में शेष निर्माण एवं सुविधाओं को 48 घंटे में पूर्ण कर लिया जाए।
नगर आयुक्त ने बताया कि यह व्यवस्था अर्बन कंपनी के माध्यम से संचालित की जाएगी और 90 पार्षद वार्डों की उन गलियों में लागू होगी जहां भारी वाहन नहीं पहुंच पाते।
नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने कहा
126 ई-रिक्शा की शुरुआत से शहर की तंग गलियों में फैली गंदगी से लोगों को राहत मिलेगी। ये वाहन हर घर से कचरा एकत्र करेंगे जिससे सफाई व्यवस्था और अधिक प्रभावी बनेगी।
महापौर प्रशांत सिंघल ने कहा
नगर निगम लगातार प्रयासरत है कि शहर की हर गली और मोहल्ले को कचरे से मुक्त रखा जाए। पहले चरण में 126 ई-रिक्शा और यह चार्जिंग स्टेशन शुरू किए जा रहे हैं। जैसे-जैसे इसके सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे, आगे और ई-रिक्शा क्रय किए जाएंगे ताकि घर-घर से कचरा संग्रहण व्यवस्था और सुदृढ़ हो सके।