नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा के निर्देशानुसार आज मैरिस रोड पर अवैध स्थाई अस्थाई अतिक्रमण के कारण शाम के समय जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही थी। इससे पहले कई बार नगर निगम ने इन सभी अतिक्रमण कर्तायों को स्वयं हटाने की हिदायत दी लेकिन बार-बार हिदायत के बावजूद मैरिस रोड चौराहे से सेंटर पॉइंट की ओर जाने वाले रास्ते पर जगह-जगह अवैध अतिक्रमण के कारण आम नागरिकों को ट्रैफिक जाम की स्थिति से जूझना पड़ रहा था। जिसको देखते हुए नगर आयुक्त ने तत्काल अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाने के निर्देश दिए।

बुधवार शाम सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह तपस्या यादव के नेतृत्व में कर अधीक्षक आरके कमल नगर निगम प्रवर्तन टीम द्वारा मैरिस रोड सेंटर पॉइंट तक अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करने की कार्रवाई की एवं जुर्माना वसूला अतिक्रमण करने वालों को नगर निगम ने चेतावनी दी की दोबारा अतिक्रमण करने पर नगर निगम द्वारा कानूनी कार्रवाई करेगा।
*नगर आयुक्त ने बताया अतिक्रमण हटाने के पश्चात वीडियोग्राफी कराई गई है जो लोग दोबारा यातायात व्यवस्था में बाधा डालने के उद्देश्य से अतिक्रमण करेंगे उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाई की जाएगी।