महापौर प्रशांत सिंघल व नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा के निरंतर प्रयासों के फलस्वरूप शहर में रोजाना निकलने वाले कचरे के वैज्ञानिक ढंग से निस्तारण और अलीगढ़ के मथुरा बाईपास स्थित ए-टू-ज़ेड वेस्ट प्लांट में लगे कचरे के पहाड़(लिगेसी वेस्ट) को वैज्ञानिक ढंग से निस्तारित कराए जाने का रास्ता साफ हो गया है। महापौर और नगर आयुक्त ने दीपावली से पहले शहर वासियों से वादा किया था कि शहर की स्वच्छता में बड़ा बदलाव लाने का निरंतर प्रयास किया जाएगा शहर के कचरे का वैज्ञानिक तरीके से जल्द निस्तारण किया जायेगा।

नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि नगर निगम द्वारा शहर में ठोस अपशिष्ट (MSW) के वैज्ञानिक निस्तारण एवं प्रोसेसिंग को लेकर एक बड़ा कदम उठाया गया है। स्वच्छ भारत मिशन की निर्धारित गाइड लाइन के अनुसार ठोस अपशिष्ट प्रबंधन व्यवस्था को और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से Ecostan Infra Pvt. Ltd., नोएडा को कार्य कराए जाने के लिए अनुबंध कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि नगर निगम द्वारा निर्धारित गाइड लाइन व निविदा (RFP) के अंतर्गत चयनित एजेंसी को दो प्रमुख कार्य सौंपे गए हैं:
- वैज्ञानिक ढंग से पुराने कचरे (Legacy Waste) का निस्तारण, जो लगभग 1,00,000 मीट्रिक टन (+20%) अनुमानित है।
- नवीन ठोस अपशिष्ट (Fresh MSW) की 700 टन प्रति दिन (TPD) की वैज्ञानिक प्रोसेसिंग (Design, Build, Operate Basis) पर 20+5 वर्षों की अवधि के लिए की जाएगी।
उन्होंने बताया कि अगले एक सप्ताह में कंपनी लिगेसी वेस्ट के निस्तारण के लिए उपकरण लाकर काम शुरू करेंगे व नए कचरे के निस्तारण के लिए 1 सप्ताह के अंदर शहर से बाहर ज़मीन तलाश करके प्लांट लगाने की व्यवस्था करेंगे कंपनी को अगले 15 महीनों में सभी लिगेसी वेस्ट का ख़त्म करना होगा।
नगर आयुक्त ने कहा इस परियोजना के क्रियान्वयन से शहर के कचरा निस्तारण में बड़ा सुधार होगा और डंप साइटों पर जमा पुराने कचरे के वैज्ञानिक निस्तारण से प्रदूषण नियंत्रण में लाभ होगा। स्वच्छता व पर्यावरण प्रभावी बनाने के दृष्टिगत दीपावली पर शहर वासियों को नई व्यवस्था के रूप में स्वच्छता का एक बड़ा तोहफा है।
उन्होंने यह भी बताया कि निर्धारित अवधि में कार्य पूर्ण न होने अथवा गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर अनुबंध की शर्तों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। परियोजना की निगरानी के लिए अपर नगर आयुक्त एवं प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी को नामित किया गया है।
महापौर प्रशांत सिंघल ने कहा यह पहल न केवल स्वच्छता मिशन को नई गति देगी बल्कि शहरवासियों को एक प्रदूषण मुक्त और स्वच्छ वातावरण प्रदान करने में भी सहायक होगी।